सरदार पटेल ने मान-मनौव्वल भी की और बल-प्रयोग भी : मोदी

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (15:37 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आधुनिक अखंड भारत की नींव रखी और इसके लिए उन्होंने जरूरत के अनुसार मान- मनौव्वल तथा बल-प्रयोग किया एवं जटिल समस्याओं का व्यावहारिक हल निकाला।
 
प्रधानमंत्री ने अपने नियमित रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि देश की इस महान संतान की असाधारण यात्रा से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेषता यह थी कि वे न सिर्फ परिवर्तनकारी विचार देते थे, बल्कि उनको अंजाम देने के लिए जटिल-से-जटिल समस्या का व्यावहारिक हल ढूंढने में भी सक्षम थे। विचारों को साकार करने में उनको महारत हासिल थी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने की बागडोर संभाली। उनकी निर्णय क्षमता ने उन्हें सारी बाधाएं पार करने की सामर्थ्य दी। जहां मान-मनौव्वल की आवश्यकता थी, वहां उन्होंने मान-मनौव्वल किया; जहां बल-प्रयोग की आवश्यकता पड़ी, वहां बल-प्रयोग किया।
 
मोदी के मुताबिक सरदार पटेल ने कहा था कि 'जाति और पंथ का कोई भेद हमें रोक न सके, सभी भारत के बेटे और बेटियां हैं, हम सभी को अपने देश से प्यार करना चाहिए और पारस्परिक प्रेम तथा सद्भावना पर अपनी नियति का निर्माण करना चाहिए।'
 
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का यह कथन आज भी हमारे नए भारत के दृष्टिकोण के लिए प्रेरक है, प्रासंगिक है और यही कारण है कि उनका जन्मदिन 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएं, सभी आयु-वर्ग के लोग शामिल होंगे। उन्होंने सभी लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की। 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। मोदी ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी यह दुनिया छोड़कर चली गई थीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : EC पहुंचीं सुप्रिया सुले, लगाया था बिटकॉइन घोटाले के पैसे का चुनाव में इस्तेमाल का आरोप

कश्मीर में हुई बर्फबारी, दिल्ली से अधिक ठंडा इंदौर!

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

Tirupati Temple: जी. किशन रेड्डी ने किया TTD के फैसले का स्वागत, कहा केवल हिन्दू कर्मचारी ही काम करें

रिलायंस फाउंडेशन और यूएन इंडिया के सम्मेलन में तटीय आपदाओं पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

अगला लेख