मोदी ने कहा, सुषमा ने कूटनीति को दिया मानवीय आयाम

Webdunia
सोमवार, 26 जून 2017 (12:18 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके मंत्रालय की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने कूटनीति को मानवीय आयाम देने का सराहनीय कार्य किया है।
 
अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के मौके पर वॉशिंगटन में रविवार रात को भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में मोदी ने कहा कि श्रीमती स्वराज ने सुशासन और दुनिया के किसी भी कोने में संकट में फंसे भारतीयों की मदद के लिए जिस तरह से सोशल मीडिया का प्रयोग किया है वह एक उदाहरण पेश करता है।
 
उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया आज के समय में काफी सशक्त हो चुका है। मैं भी इससे जुड़ा हुआ हूं, लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके मंत्रालय ने जिस बेहतरीन तरीके से इसका इस्तेमाल किया है वह किसी विभाग को किस तरह सशक्त बनाया जा सकता है इसकी मिसाल पेश करता है। श्रीमती स्वराज के प्रयासों से विदेश मंत्रालय आज देश के निर्धन से निर्धतम लोगों से जुड़ चुका है।'
 
प्रधानमंत्री ने दुनिया के किसी भी कोने में संकट में फंसे भारतीयों की मदद के लिए त्वरित कार्रवाई करने की श्रीमती स्वराज के स्वभाव की सराहना करते हुए कहा, 'परेशानी में फंसा कोई भी भारतीय दुनिया के किसी भी कोने से अगर विदेश मंत्रालय को ट्वीटर कर दे, चाहे रात के दो बजे भी ऐसा करे तो सुषमा स्वराज 15 मिनट के अंदर उसका जवाब देती हैं।'
 
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री की इस कार्यशैली की वजह से ही पिछले तीन सालों में विदेश मंत्रालय मानवीय कूटनीति में नयी ऊंचाइयां हासिल कर चुका है और इस अवधि में सरकार दुनिया के विभिन्न हिस्सों में किसी न किसी परेशानी में फंसे 80 हजार से ज्यादा भारतीयों की सुरक्षित देश वापस लानें में सफल हुई है।
 
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अमेरिकी भारतीय समुदाय से आग्रह किया कि वह अपनी युवा पीढ़ी को भारत के साथ जोड़े रखने का काम करें। उन्होंने कहा, 'आप लोग यदि नवाचार, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा के इस युग में अपने वतन के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतरीन समय है। आइए इस मौके का फायदा उठाइए। भारत में निवेश कीजिए और अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाइये।' (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह?

देश में HMPV के 8 केस, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु में 2-2 मामले, बंगाल-गुजरात में 1-1, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश

Bharatpol : क्या है भारतपोल, भगोड़े अपराधियों पर कैसे कसेगा शिकंजा, स्वदेशी इंटरपोल की जरूरत क्यों

Maharashtra : कोचिंग संस्थान ने JEE छात्रों से 3 करोड़ ठगे, 8 पर मामला दर्ज

Indore : BJP पार्षदों के बीच जंग, कमलेश कालरा और जीतू यादव को नोटिस जारी, 48 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख