प्रधानमंत्री मोदी कल से वाराणसी यात्रा पर

Webdunia
गुरुवार, 21 जनवरी 2016 (16:19 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नि:शक्तजनों को एक गरिमामय जीवन उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता को प्रमुख रूप से रेखांकित करने के साथ ही शुक्रवार को यहां करीब 8 हजार लोगों को सहायता प्रदान करेंगे।


मई 2014 में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद से अपनी 5वीं वाराणसी यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाभार्थियों को स्वयं सहायता मुहैया कराए जाने की संभावना है। इसके अलावा वे देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए ऐसे बच्चों के साथ भी चर्चा करेंगे जिन्होंने केंद्र की नि:शक्तजनों को सहायता योजना (एडीआईपी) की मदद से सुनने और बोलने संबंधी अक्षमताओं पर काबू पाया है।

इस मौके पर 8,000 लाभार्थियों के बीच 25,000 से अधिक सहायता उपकरण वितरित किए जाने की संभावना है जिनमें व्हीलचेयर्स, हाथ से चलाई जाने वाली तिपहिया साइकलें, स्मार्ट क्रचिज और हियरिंग इम्प्लांट शामिल हैं।

बताया जाता है कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय ने इस समारोह का संज्ञान लेने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को पत्र लिखा है जिसे अपने प्रकार का ऐसा सबसे बड़ा समारोह बताया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो संबोधन में नि:शक्तजनों के लिए ‘विकलांग’ शब्द के इस्तेमाल को छोड़कर उन्हें ‘दिव्यांग’ कहे जाने की अपील की थी ताकि सम्मान के साथ गरिमापूर्ण जीवन जीने के उनके अधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाया जा सके।

ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि मोदी सरकार एक नया नि:शक्तजन अधिनियम पारित कर सकती है जिसमें नि:शक्तजनों के प्रति ‘रवैए में बदलाव’ के तौर पर सभी राष्ट्रीय संस्थानों में ‘विकलांग’ शब्द के स्थान पर 'बाधित' शब्द लाया जाएगा। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया