राज्यसभा में प्रधानमंत्री का धन्यवाद प्रस्ताव (लाइव)

Webdunia
मंगलवार, 3 मार्च 2015 (16:03 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव । पेश हैं लाइव बिंदु-








* दुनिया के कोने में फंसे 12 हजार लोगों को वापस लाया गया।
* आंख मिलाने से भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ेगा।
* जम्मू-कश्मीर में साझा कार्यक्रम पर सरकार चलेगी।
* आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति होगी।
 *हरियाणा सरकार ने जुलाई 2014 में कानून को नहीं माना था।
* भूमि अधिग्रहण कानून था, कानून रहेगा, सुधार की जरूरत।
* भूमि अधिग्रहण पर भ्रम फैलाया जा रहा है।
* जितना मुआवजा तय हुआ, उतना मिलेगा।
* कोल ब्लॉक ऑक्शन का पैसा भी राज्य के पास जाएगा।
* राज्यों को पहले से ज्यादा पैसा मिल रहा है।
*कालेधन पर कोई बोलता नहीं था।
* सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी बनाने को कहा था तब ही जरूरत थी।  
* किसी को बचाने के लिए 2011 में यूपीए ने एसआईटी नहीं बनाई।
* भूमि अधिग्रहण बिल में कुछ कमियां है, उन्हें सुधारने की जरूरत।
* पश्चिम बंगाल में औद्योगिक व्यवस्था चौपट।
* 30 साल में पश्चिम बंगाल में उद्योग तबाह हुए।
* लेफ्ट के शासन में बंगाल का विकास रुका।
* रोजगार के लिए मेक इन इंडिया को बढ़ाना होगा।
* देश की आवश्यकता को धरती पर उतारने की आवश्यकता।
* यूपीए ने मनरेगा का ऑडिट नहीं करवाया।
* यूपीए के 45 महीनों में 1.7 करोड़ आधार कार्ड जॉब कार्ड से जोड़े, हमने 5 करोड़ पर पहुंचाया।
* अब तक 350 प्रोजेक्ट पूरे किए गए।
* आदर्श ग्राम योजना को हम आगे बढ़ा सकते हैं।
* मजदूरों के लिए यूएएन बनाया, कहीं भी पैसा मिल जाएगा।
* मोतीलाल वोहरा ने आदर्श ग्राम में बेहतरीन काम किया।
* हर तबके लिए काम कर रहे हैं।
* पेंशन के लिए भी योजना बनाई।
* 350 से ज्यादा रेलवे और हाइवे प्रोजेक्ट विवाद की वजह से लटके रहे।
* केंद्र और राज्य मिलकर काम करें तभी विकास।
* सत्ता एक नशा होता है।
* पुरानी सरकार ने आते से ही कई तबादले किए।
* देश में अच्छी स्थिति के लिए अच्छी नीति और रीति की आवश्यकता है।
* इतने बड़े देश में यह बहुत छोटी योजना है।
* बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना गरीबों के लिए।
* आधारभूत चीजों के विकास में पैसा लगे।
* 5.50 करोड़ लोग ऐसे हैं जो करीब
* 55 फीसदी लोग गांव में छोटा कारोबार करते हैं।
 * देश की समस्याएं पुरानी हैं।
* गरीबों के लिए चलाने वाले कार्यक्रमों में आपका सहयोग चाहिए।
* बजट में राज्यों का हिस्सा बढ़ा।
* देश कानून के दायरे में चले।
* जन-धन योजना क्या कॉर्पोरेट के लिए योजना है?
* हिन्दुस्तान का संतुलित विकास जरूरी।
* सरकार दरिद्र नारायण की सेवा के लिए प्रतिबद्ध।
* जम्मू-कश्मीर में निर्णायक वोट मुस्लिम के, वहां सत्ता में बीजेपी भागीदार।
*बीजेपी के बारे में जो बात कही जा रही है वह पुरानी हो गई है।
* गोआ में निर्णायक वोट ईसाई का, लेकिन वहां सरकार बीजेपी की।
* यूपीए ने एनडीए की योजनाओं के नाम बदले।
* हमारी योजनाओं को यूपीए ने चलाया।
* लोकतंत्र में धमकियां नहीं मिलीं।
*सरकारों ने नहीं, किसानों और मजदूरों ने देश को बनाया।
*गुजरात में रहते हुए धमकियां मिली।
* गुजरात में जेल भेजने की धमकियां मिलती थीं।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप