दीवाली पर सैनिकों से मिलने सियाचिन पहुंचे नरेंद्र मोदी

Webdunia
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (09:55 IST)
नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सियाचिन ग्लैशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों के साथ कुछ समय बिताया और वहां संदेश दिया कि सभी भारतीय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
 
नरेंद्र मोदी ने सियाचिन पहुंचकर कहा कि सैनिकों का परिवार सम्मान के साथ जिंदगी बिताए हम ऐसी व्यवस्था करेंगे। वन रैंक वन, पेंशन की हमने व्यवस्था की है। 125 करोड़ का देश आपके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने सियाचिन पहुंचकर कहा कि सियाचिन आकर यहां के हलात को नजदीक से देखने का मौका मिला। यहां आकर गौरव का अहसास हो रहा है। 

मोदी ने कहा कि अनुशासन के लिए भारत के सैनिक दुनिया में जाने जाते हैं। आज सेना में महिलाएं भी अपना शौर्य दिखा रही है। जब भी देश पर संकट आता है हमारे जवान खड़े हो जाते हैं। देश में लोग खुशियों से दीपावली मना सके इसलिए हमारे जवान मुस्तैद हैं। 
 
बर्फ की ऊंची चोटियों से मोदी ने दीपावली के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बधाई दी। ‘शायद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को दिपावली के शुभ दिन हमारे जवानों के साथ समय बिताने का अवसर मिला है।’
 
मोदी ने ट्वीट किया, ‘बर्फ की उंची चोटियों से और अपने बहादुर जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों को में शुभ दिपावली की कामना करता हूं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सियाचिन से शुभ दिपावली की शुभकामना दी। मैं समझता हूं कि प्रणब दा को मिली बधाई में यह अनोखा होगा।’ दिल्ली से रवाना होने से पहले पूर्व मोदी ने कहा कि वह बर्फ की ऊंची चोटियों पर इस संदेश के साथ जा हैं कि सीमा की सुरक्षा में लगे सैनिकों के पीछे सभी लोग दृढ़ता से खड़े हैं।
 
दिवाली के त्योहार पर जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ कुछ क्षण बिताने के लिए श्रीनगर जाने से पूर्व मोदी ने सियाचिन का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक भारतीय की ओर से यह संदेश लेकर सियाचिन जा रहा हूं कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
देश के प्रहरियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चाहे यह ऊंचाई हो या भीषण ठंड, हमारे सैनिकों को कोई नहीं रोक सकता। वे वहां खड़े हैं और देश की सेवा कर रहे हैं। वे हमें सही मायने में गौरवान्वित कर रहे हैं।’ सियाचिन के संक्षिप्त दौरे के बाद मोदी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए श्रीनगर रवाना हो गए।
 
मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘सियाचिन दौरे के बाद मैं श्रीनगर का अपना पूर्व निर्धारित दौरा जारी रखूंगा और हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ समय बिताऊंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हर किसी को सियाचिन के कठिन हालात के बारे में जानकारी है। हर चुनौती से पार पाते हुए हमारे सैनिक अडिग खड़े हैं, हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं।’ (भाषा)
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?