नरेन्द्र मोदी ने कहा, उपग्रह से दक्षेस देशों में बढ़ेगी समृद्धि

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2017 (18:03 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उपग्रह जीसैट-9 से दक्षिण एशियायी क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के देशों के बीच साझेदारी के नए युग की शुरुआत होगी और इससे क्षेत्र में विकास और समृद्धि की गति बढ़ाने में मदद मिलेगी।
 
मोदी ने 'दक्षिण एशिया उपग्रह' के सफल प्रपेक्षण के बाद दक्षेस के छह देशों-अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव तथा श्रीलंका के शासनाध्यक्षों के साथ यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि भारत ने दो साल पहले दक्षिण एशिया में अपने भाई-बहनों की समृद्धि और विकास के लिए आधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी देने का वादा किया था। इस उपग्रह के प्रक्षेपण से हमने अपनी साझेदारी के नए आयाम की शुरुआत की है। 
 
प्रधानमंत्री ने उपग्रह के प्रक्षेपण को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमने अंतरिक्ष में अपने निकट संबंधों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने प्रक्षेपण की खुशी मनाने में साथ देने के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव तथा श्रीलंका के नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि सबका एक साथ आना अपने लोगों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने के सबके संकल्प को दर्शाता है। इस उपग्रह के माध्यम से दक्षेस देश दूरदराज के इलाकों में बेहतर संचार सेवाएं, प्रशासन, बैंकिंग सेवाएं तथा शिक्षा उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन सुधारने में मदद मिलेगी।  
 
मोदी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने दक्षिण एशिया उपग्रह को क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से विकसित करने और सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि एक साथ आकर और विकास, प्रौद्योगिकी तथा ज्ञान को आपस में बांटकर इनका उपयोग करके हम क्षेत्र में विकास और समृद्धि बढ़ा सकते हैं।
 
दक्षेस देशों ने जताया भारत का आभार : दक्षिण एशिया उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर दक्षेस के देशों ने भारत का आभार जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र में मैत्री और सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे समृद्धि और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। 
 
उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के बाद अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के शासनाध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में इसके लिए भारत सरकार और श्री मोदी का आभार जताया तथा इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस प्रक्षेपण को एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि हम मिलकर समृद्धि और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। आपसी सहयोग से हमें गरीबों और वंचितों के लिए काम करना है।
Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Pune car accident: अदालत ने पब तथा बार संचालकों को शराब परोसने की सीमा तय करने को कहा

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

अगला लेख