मोदी ने की 'तिरंगा यात्रा' को सफल बनाने की अपील

Webdunia
मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (18:43 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त से 22 अगस्त के बीच भाजपा की प्रस्तावित 'तिरंगा यात्रा' को सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक बताते हुए पार्टी नेताओं से इसे सफल बनाने के प्रयास करने को कहा।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री ने यात्रा को समरसता बढ़ाने के उपाय के रूप में प्रोत्साहित किया।
 
बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए भाजपा के 15 दिवसीय आयोजन 70 साल आजादी- 'जरा याद करो कुर्बानी' का थीम गीत भी जारी किया। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बाद यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि गजल श्रीनिवास के रूप में जाने जाने वाले केसीराजू श्रीनिवास ने इस गाने को संगीतबद्ध किया है। श्रीनिवास अधिकतर भाषाओं में गीत गाने का रिकॉर्ड रखते हैं।
 
मोदी ने पार्टी नेताओं से संसद में पारित जीएसटी विधेयक जैसी सरकार की हालिया अन्य पहलों का भी प्रचार प्रसार करने को कहा। प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा, तिरंगा यात्रा विकास, सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक होगी। इससे समरसता बढ़ेगी। 
 
उन्होंने कहा कि स्कूलों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में चर्चा करनी चाहिए क्योंकि इससे छात्र प्रेरित होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि छात्रों को शहीदों से जुड़े स्मारकों का दौरा करना चाहिए। उन्होंने पार्टी सांसदों से दोपहिया वाहनों पर तिरंगा यात्रा निकालने और देश के सभी कोनों में जाने को कहा। अनंत कुमार ने यह जानकारी दी।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी बैठक में अपने विचार रखे। संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज काफी सार्थक रहा है और दोनों सदनों में 11 विधेयक पारित किए गए हैं। (भाषा)
Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

लोकायुक्त कार्यालय में आग पर भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, सिंहस्थ घोटाले की फाइल जलाने की कोशिश

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में बाल-बाल बचे राहुल गांधी, जनसभा में टूटा मंच का हिस्सा

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विद्यालय भवन में लगी आग, 1400 छात्राओं को बचाया

7 इंच की टचस्क्रीन, वाईफाई कनेक्टिविटी, सिंगर ने लॉन्च की 90 हजार की सिलाई मशीन

शाह बोले, नया आपराधिक कानून 1 जुलाई से होगा लागू, SMS के जरिए जारी होंगे समन

अगला लेख