कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के बीच में नरेंद्र मोदी

WD
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (10:15 IST)
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों एवं जवानों के साथ दीवाली मनाने गुरुवार को यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीड़ितों एवं जवानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर पूरा देश उनके साथ खड़ा है।  इस बीच हुर्रियत और अन्य अलगावादी संगठनों ने बंद का एलान किया है।



 


* शहर के कुछ हिस्सों के बाढ़ पीड़ितों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवाली के अवसर पर जम्मू कश्मीर दौरे में उनसे मुलाकात की आज मांग की। अधिकारियों ने बताया कि बेमिना की शिकारा चालकों की बस्ती के बाढ़ पीड़ितों का एक दल राजभवन द्वार पर पहुंचा और उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की मांग की। बहरहाल, उन्हें द्वार पर सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया कि क्योंकि प्रधानमंत्री से मिलने वालों के नाम की सूची में उनका नाम नहीं था। प्रधानमंत्री आज दोपहर यहां पहुंचे और वह बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ यहां दिवाली मनाएंगे।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीनगर यात्रा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज दीपावली के दिन एक स्वागत रैली का आयोजन किया। राज्य के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एसके पार्क में एकत्रित हुए। श्रीमोदी के बाढ़ पीड़ितों के साथ दिवाली मनाने के फैसले की सराहना करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्क से टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर की ओर रैली निकाली। वे अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए थे और प्रधानमंत्री के समर्थ में नारे लगा रहे थे।

 
* कश्मीर बाढ़ पीढ़ितों के लिए मोदी ने पहले ही 2 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा कर रखी है और उस पर कार्य भी शुरु हो चुका है। झारखंड ने 12500 कंबल तो छत्तीसगढ़ सरकार ने कश्मीर घाटी में 10,000 सोलर लैम्प भेजे हैं। इसके अलावा देशभर से अन्य प्रकार की राहत सामग्री पहुंचा दी गई है। देखना यह होगा कि आज नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों के लिए कौन सी घोषणा करते हैं जिससे उनके जीवन में फिर से उजाला हो सके।

* कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ दिपावली के अवसर पर कुछ समय व्यतीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर पहुंचे। 
 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार के जम्मू कश्मीर यात्रा के विरोध में अलगाववादी समूहों द्वारा किए गए बंद के आह्वान का घाटी में आंशिक असर देखने को मिला।

 
* दीवाली पर जवानों से मिल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इसके बाद में राहत शिविर में रह रहे बाढ़ पीढ़ितों से मिलेंगे।

सियाचिन में क्या बोले नरेंद्र मोदी...पढ़ें विस्तार से... आपके साथ खड़ें हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीवाली के मौके पर कुछ समय सैनिकों के साथ बिताने के लिए गुरुवार को सियाचिन
गए और वहां संदेश दिया कि हर भारतीय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। दीवाली के त्योहार पर जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ कुछ क्षण बिताने के लिए श्रीनगर जाने से पूर्व मोदी ने सियाचिन का दौरा किया।
 
* दौरे पर रवाना होने से पहले मोदी ने ट्विट किया, ‘मित्रों, मैं सियाचिन ग्लेशियर जा रहा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस विशेष दिन पर हमारे बहादुर सैनिकों के साथ कुछ समय बिता पाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक भारतीय की ओर से यह संदेश लेकर सियाचिन जा रहा हूं कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’ 
 
* देश के पहरेदारों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चाहे यह ऊंचाई हो या भीषण ठंड, हमारे सैनिकों को कोई नहीं रोक सकता। वे वहां खड़े हैं और देश की सेवा कर रहे हैं। वे हमें सही मायने में गौरवान्वित कर रहे हैं।’ सियाचिन के संक्षिप्त दौरे के बाद मोदी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए श्रीनगर जाएंगे।
 
* मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘सियाचिन दौरे के बाद मैं श्रीनगर का अपना पूर्व निर्धारित दौरा जारी रखूंगा और हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ समय बिताऊंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हर किसी को सियाचिन के कठिन हालात के बारे में जानकारी है। हर चुनौती से पार पाते हुए हमारे सैनिक अडिग खड़े हैं, हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं।’ 
 
* कश्मीर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है और शहर में तथा अन्य कई जगहों पर वाहनों की औचक जांच की जा रही है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती प्रावधान के तौर पर प्रवेश और निकास द्वार सहित शहर में विभिन्न जगहों पर विशेष जांच चौकियां बनाई गई है। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया