झारखंड से नक्सलवाद सबसे पहले खत्म हो : राजनाथ

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2016 (18:49 IST)
रांची। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि देश से नक्सलवाद का खात्मा शीघ्र होगा और उनकी इच्छा है कि सबसे पहले झारखंड को इससे मुक्ति मिले।
रांची-खूंटी पथ पर सोमवार सुबह झारखंड जैगुआर के प्रशासनिक भवन एवं अतिथि शाला समेत  अनेक भवनों का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सलवाद गरीब और आदिवासी विरोधी है, क्योंकि इसके चलते उनका समुचित विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि देश से जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा होगा और उनकी इच्छा है कि सबसे पहले झारखंड को इससे मुक्ति मिले।
 
राजनाथ सिंह ने यहां झारखंड पुलिस की कर्मठता की प्रशंसा करते हुए नक्सलवाद के खिलाफ  उसकी लड़ाई को उदाहरणीय बताया। उन्होंने कार्यक्रम में झारखंड पुलिस के महानिदेशक डीके  पांडेय और मुख्यमंत्री रघुवर दास के राज्य के अनेक क्षेत्रों से नक्सलवाद खत्म कर दिए जाने  के दावे की सराहना की और आशा व्यक्त की कि शीघ्र समस्त झारखंड राज्य इससे मुक्त होगा।
 
गृहमंत्री ने नक्सलियों को चेतावनीभरे लहजे में कहा कि अब उनके दिन गिने-चुने हैं। उन्होंने  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य करने की बात दोहराई और इस दिशा में झारखंड  सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
 
राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 8  जवानों के शहीद होने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के जवान जब शहीद होते हैं  तो स्वयं उन्हें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत पीड़ा होती है तथा ऐसे शहीदों और वीरों के  साथ पूरा देश खड़ा है। 
 
गृहमंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक द्वारा स्पेशल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम  (एसआईएस) कोष को फिर से शुरू कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र के सहयोग से आधारभूत  संरचना खड़ी करने के अनुरोध पर कहा कि इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री से बातचीत की थी और एक बार फिर इस पर चर्चा कर इस कोष को पुन: स्थापित करने का प्रयास करेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के चलते आदिवासी इलाकों में विकास का कार्य रुका है और  गरीबी बढ़ी है, लेकिन केंद्र सरकार का इस ओर ध्यान है और इन इलाकों में अब स्थितियां शीघ्र बदलेंगी।
 
उन्होंने राज्य में पर्यटन विकास की असीम संभावना बताते हुए कहा कि उन्हें स्वयं देश में  केरल के बाद झारखंड की प्राकृतिक छटा सबसे अच्छी लगती है। इस समारोह में झारखंड के  मुख्यमंत्री रघुवर दास और पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने भी अपने विचार रखे और नक्सल इलाकों के लिए केंद्र सरकार से और मदद की मांग की। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख