नक्सलियों का बड़ा हमला, 26 जवान शहीद

रवि भोई
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (20:58 IST)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुरकापाल में दोपहर पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवान शहीद हो गए, जबकि 7 जवान लापता हैं।

पुलिस ने मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह आपात बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह सचिव ने भी आपात बैठक बुलाई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतागुफा थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बुरकापाल के समीप जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की।

लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। भागते हुए नक्सली कई जवानों के हथियार भी ले गए।  हमले 7 जवानों के घायल होने के भी समाचार हैं। शहीद सुरक्षाकर्मी सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे।  घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। 

बस्तर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में शहीद  जवान  सीआरपीएफ की  74वीं बटालियन के  हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया, जहां अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 4-5 नक्सली मारे गए हैं और कई लहूलुहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 मार्च को सुकमा जिले में ही नक्सली हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 11 जवान शहीद हो गए थे। हमला सुकमा के भेज्जी के पास हुआ, यहां सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद एंबुश लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, कहा- सबको जेल भेजने की साजिश

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे

अगला लेख