NCB ने जब्‍त की 1000 करोड़ रुपए की हेरोइन, 2 श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (19:43 IST)
नई दिल्ली। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने शुक्रवार को बताया कि सीमा पार से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के दौरान श्रीलंका के 2 नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 100 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 1000 करोड़ रुपए आंकी गई है।

एनसीबी ने एक बयान में कहा कि एमएमएम नवास और मोहम्मद अफनास को तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार किया गया, जहां वे अपनी पहचान बदलकर रह रहे थे। इन दोनों का ड्रग सिंडिकेट पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, श्रीलंका, मालदीव और ऑस्ट्रेलिया तक में फैला हुआ है।

गौरतलब है कि एनसीबी और उसकी समकक्ष श्रीलंका की संस्था नवंबर, 2020 में भारत की समुद्री सीमा में मछली पकड़ने वाली श्रीलंकाई नौका ‘शेनाया दुवा’ से हेरोइन बरामद होने के मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रही थीं।

इसी जांच के क्रम में दोनों तस्करों की गिरफ्तारी हुई है और श्रीलंका से करीब 100 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। एनसीबी और भारतीय तटरक्षकों ने तूतीकोरिन बंदरगाह के पास जहाज को रोका और तलाशी के दौरान उसमें से 95.87 किलोग्राम हेरोइन, 18.32 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, पांच पिस्तौल और उसकी मैगजीन मिले हैं।

चालक दल के छह श्रीलंकाई नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है और सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।एनसीबी के उपनिदेशक (ऑपरेशंस) केपीएस मल्होत्रा ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तार जुड़े होने, खासतौर से अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के साथ, पूरी जानकारी थी।

हमने मामले में उपलब्ध तथ्यों की जांच शुरू कर दी और जल्दी ही पता चल गया कि मुख्य षड्यंत्रकारी चेन्नई में रह रहे हैं।उन्होंने बताया कि बहुराष्ट्रीय हेरोइन सिंडिकेट में नवास और अफनास दोनों, महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।

मल्होत्रा ने बताया, दोनों पाकिस्तानी और ईरानी जहाजों से समुद्री के बीच में मादक पदार्थों की लेनदेन का काम करते थे। उन देशों के प्रशासन द्वारा नकेल कसे जाने पर दोनों भागकर श्रीलंका पहुंच गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि नवास के खिलाफ इंटरपोल का अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान से हेरोइन खरीदकर उसे ईरान और पाकिस्तान के बंदरगाहों से मछली पकड़ने वाले जहाजों से रवाना किया जाता और समुद्र के बीच में मादक पदार्थ को श्रीलंका और मालदीव के ऐसे ही जहाजों में हस्तांतरित कर लिया जाता। अधिकारियों ने बताया कि यह लेनदेन भारत की समुद्री सीमा के बेहद करीब हुआ करता था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

Weather Update : केरल में भारी बारिश, मछुआरों को चेतावनी, 2 जिलों में रेड अलर्ट

लोकसभा चुनाव : BJP और RSS को लेकर राहुल गांधी ने किया यह दावा...

Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 8 राज्यों की 58 सीटों के लिए 25 मई को होगा मतदान

तमिलनाडु में परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताया यह कारण...

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

अगला लेख