Dharma Sangrah

जंगल में झरना देखने गए 160 पर्यटक फंसे, NDRF ने सुरक्षित निकाला

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (11:08 IST)
Telangana rain : तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक झरने के पानी की तेज धारा को पार नहीं कर पाने से जंगल में फंसे 160 पर्यटकों को गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के कर्मियों और अन्य ने सुरक्षित निकाल लिया।
 
पर्यटक बुधवार को मुलुगु जिले में मुत्यमधारा झरना देखने गए थे और वहां फंस गए क्योंकि कुछ दिन पहले बारिश होने के कारण पानी बहुत तेज गति से बह रहा था। पर्यटक पानी की तेज धारा को पार नहीं कर पा रहे थे।
 
इस बारे में सूचना मिलने के बाद राज्य के पंचायत राज मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ और पर्यटन मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने अधिकारियों से उन्हें सुरक्षित निकालने के संबंध में बातचीत की।
 
एनडीआरएफ दल, पुलिस दल और वन विभाग के कर्मचारियों समेत अन्य लोग बुधवार देर रात पर्यटकों तक पहुंच गए।
 
पर्यटन मंत्री के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुरुवार को सुबह लगभग चार बजे लगभग 160 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और वेंकटपुरम गांव लाया गया। इसके बाद पर्यटकों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
 
पर्यटकों को सुरक्षित बचाने वाले कर्मियों और प्रशासन की सराहना करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि अधिकारियों की अनुमति के बिना वन क्षेत्रों में इस मौसम में झरनों के पास घूमना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। तेलंगाना में भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।
 
भद्राचलम में गोदावरी नदी में जल स्तर 50.50 फुट पहुंचने के बाद बाढ़ की दूसरी चेतावनी जारी कर दी गई है। गोदावरी नदी के लिए यहां तीसरा और अंतिम बाढ़ चेतावनी स्तर 53 फुट है।
 
जिला कलेक्टर प्रियंका आला ने लोगों से स्थिति सामान्य होने तक यात्रा योजना स्थगित करने और घर पर ही रहने का आग्रह किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर पर फहराएंगे ध्वज

सीएम सोरेन बोले, झारखंड का युवा हवाई जहाज में चढ़ेगा भी और उड़ाएगा भी

उत्तर भारत के आसमान में इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, क्या होगा दिल्ली समेत कई राज्यों में असर

एसआईआर को लेकर यूपी में छोटे कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई

अयोध्या बनी समृद्धि की नई पहचान, रामनगरी की अर्थव्यवस्था में आया भारी उछाल

अगला लेख