share market news: शेयरों में ताजा लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में रही मजबूती

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (10:53 IST)
share market news: विदेशी कोषों के प्रवाह और कुछ शेयरों में ताजा लिवाली से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार (stocks Market) मजबूती के रुख के साथ खुले। बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US central bank) द्वारा ब्याज दर में वृद्धि उम्मीद के अनुकूल रही है। ऐसे में शेयर बाजारों के सकारात्मक दायरे में रहने की उम्मीद है।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 188.56 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,895.76 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69.35 अंक या 0.35 प्रतिशत के लाभ से 19,847.65 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर 1.62 प्रतिशत चढ़ गया।
 
भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सनफार्मा और इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और ऐक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का बाजार लाभ में थे। बुधवार को यूरोपीय बाजार व्यापक रूप से नुकसान में बंद हुए थे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 81.91 प्रति डॉलर पर : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में उम्मीद के अनुकूल वृद्धि किए जाने के बाद विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ खुला।
 
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपए की धारणा को बल मिला। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपए का लाभ सीमित रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.92 पर खुला और फिर बढ़त के साथ 81.91 के स्तर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है।
 
रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.01 के भाव पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 100.83 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

अगला लेख