Neemuch: बुजुर्ग की हत्या करने वाले के घर पहुंचा बुलडोजर, तब हुआ गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 22 मई 2022 (08:14 IST)
मध्य प्रदेश के नीमच में मानसिक दिव्यांग बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी दिनेश कुशवाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने उसे उसके घर पर बुलडोजर चलाने की चेतवानी दी थी।

आरोपी ने मनासा में मानसिक रूप से दिव्यांग बुजुर्ग भंवरलाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसका वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया था। खास बात ये है कि दिनेश हत्या करने के बाद फरार हो गया था, लेकिन प्रशासन ने उसे उसके घर पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी थी।

इस डर से वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मृतक के परिजनों से बात की है। इस मामले में एसपी नीमच सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि आरोपी दिनेश कुशवाह की गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 302 और 304/2 के तहत की गई है। अब पुलिस उससे पूछताछ करेगी। घटनास्थल के आसपास के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। मृतक भंवरलाल जैन की उम्र 65 वर्ष है।

बता दें, दिनेश के फरार होने के बाद प्रशासन पूरा अमला और बुलडोजर लेकर आरोपी दिनेश के घर पहुंचा था। आरोपी पर पुलिस ने जबरदस्त दबाव बना दिया।

पुलिस ने बताया कि 20 मई को आरोपी की तलाश के दौरान पता चला कि वह राजस्थान के भवानीमंडी की तरफ जाता हुआ दिखा है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी मनासा राकेश मोहन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बनाकर भीलवाड़ा, भवानीमंडी रामपुरा और अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई। इस बीच एक जगह दिनेश मिल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर सकती है।

इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मृतक बुजुर्ग थे, लापता हो गए थे और अपनी पहचान नहीं बता पा रहे थे। उनके परिवार ने बताया कि वे मानसिक रूप से दिव्यांग थे। आरोपी को पहचान लिया गया है और धारा 302 व 304 के तरह गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने परिजनों से संपर्क किया। वे कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले से बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बीजेपी नेता दिनेश कुशवाह 65 साल के बुजुर्ग को विशेष समुदाय का समझ कर पीट रहा था। वह बार-बार उसका नाम मोहम्मद बुला रहा था और आधार कार्ड मांग रहा था।

इसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। दूसरी ओर, इस घटना का वीडियो पुलिस के हाथ भी लग गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक भंवरलाल जैन रतलाम के सरसी गांव के रहने वाले थे। वे परिजनों के साथ चित्तौड़गढ़ गए थे और वहां से लापता हो गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की तरह वक्फ अधिनियम को खारिज करे केरल : मुस्लिम समूह

बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में बिजली का कहर, अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत

अगला लेख