राहत अभियान के साथ भूकंप के केंद्र तक पहुंची सेना

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (23:46 IST)
नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन मैत्री’ का दायरा बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने आज राहत अभियान नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर गोरखा जिले के बरपाक गांव में चलाया जो कि भूकंप का केंद्र रहा था। वहीं दूसरी ओर सेना के इंजीनियरों ने भारत से काडमांडू तक की सड़क खोल दी। 
भारत से काठमांडू  तक सड़क खोलने का मतलब है कि राहत सामग्री और उपकरण अब सड़क के रास्ते से भी भेजे जा सकते हैं। विनाशकारी भूकंप के बाद ऐसी सामग्री पहले केवल हवाई मार्ग से ही भेजी जा रही थी।
 
यहां सेना के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल सेना की ओर से व्यक्त की गई प्राथमिकताओं के तहत काठमांडू  में मेजर जनरल जेएस संधू के नेतृत्व में एक कार्यबल मुख्यालय स्थापित किया गया है। एक अन्य कार्यबल की स्थापना बारपाक में ब्रिगेडियर जे गामलिन के नेतृत्व में की गई है।
 
नेपाल भेजे जाने वाले उपकरण के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा, नेपाल को वही सहायता भेजी जा रही है जिसकी मांग नेपाल सेना कर रही है। हम उनकी जरूरत के मुताबिक मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल भारतीयकर्मी नहीं बल्कि उपकरण और विशेषज्ञता मांग रहा है।
 
अधिकारियों ने भारतीय सेना के राहत अभियान के बारे में कहा कि कल इंजीनियर कार्यबल ने काठमांडू से पोखरा तक की सड़क खोल दी। उन्होंने कहा कि नेपाली सैन्य मुख्यालय और भारतीय सेना इंजीनियर कार्यबल के बीच एक उपग्रहीय संचार सम्पर्क स्थापित किया गया है। इसके साथ ही काडमांडू में एक मूवमेंट कंट्रोल टीम स्थापित की गई है ताकि काफिलों को प्रभावित क्षेत्र में निर्देशित किया जा सके। (भाषा) 
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड