नौकरी दिलाने की आड़ में नेपाली लड़कियों की तस्करी में शामिल व्यक्ति गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 20 जनवरी 2019 (22:06 IST)
नई दिल्ली। नेपाली लड़कियों को नौकरी दिलाने की आड़ में उनकी खाड़ी देशों में तस्करी करने के आरोप में 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान वजीराबाद निवासी लोपसांग लामा के रूप में हुई है। वह पूर्वी नेपाल के ओखल दूंगा जिले का रहने वाला है।
 
पुलिस के अनुसार, लामा नेपाली लड़कियों की तस्करी में शामिल था। दिल्ली महिला आयोग की एक टीम ने गत वर्ष 25 जुलाई को मुनीरका गांव में एक मकान से 16 नेपाली लड़कियों को छुड़ाया था। इस संबंध में वसंत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
 
पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) संजीव कुमार यादव ने बताया कि जांच से पता चला कि छुड़ाई गई लड़कियों को लामा और उसके सहयोगियों के किराए के घर में करीब 20-22 दिनों तक रखा गया था।
 
उन्होंने बताया कि वे इन लड़कियों को नौकरी दिलाने की आड़ में अवैध तरीके से खाड़ी देश भेजने की योजना बना रहे थे। लामा ने उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी ले लिए थे ताकि लड़कियों को यहां रहने के लिए मजबूर किया जा सकें। उन्होंने बताया कि बाद में छुड़ाई गई लड़कियों ने पुलिस को बताया कि लामा ने पांच नेपाली लड़कियों की कुवैत में और दो की इराक में तस्करी की थी।
 
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लामा आईएसबीटी कश्मीरी गेट के समीप अपने साथी से मिलने आएगा। शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर बौद्ध मोनेस्ट्री से आते हुए देखा गया। पुलिस को देखने पर उसने भागने की कोशिश की और यमुना नदी में कूद गया। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर उसने इस मामले में अपने संलिप्तता कबूल कर ली।
 
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में लामा ने बताया कि नेपाली लड़कियों को कुवैत, दुबई और इराक जैसे खाड़ी देशों में भेजा गया। उन्होंने बताया कि तस्करी की गई लड़कियों का यौन शोषण भी किया गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक लामा ने करीब 25 से 30 नेपाली लड़कियों को विभिन्न खाड़ी देश भेजा है।

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड