फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में नया एंगल, आरोपी के वकील ने पीड़ित महिला को लेकर दिया ये तर्क

Webdunia
शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (18:21 IST)
पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए शर्मनाक घटनाक्रम में एक नया एंगल सामने आया है। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला अब कोर्ट में चल रहा है। इस घटना में मुंबई का शंकर मिश्रा आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी के बाद अब दोनों तरफ के वकील कोर्ट में अपनी अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं।

शुक्रवार को कोर्ट में दलील के आरोपी मिश्रा ने बताया है कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया था, बल्कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था। जिसका आरोप उस पर ठोक दिया। वहीं, इसके साथ ही आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने तर्क दिया कि फ्लाइट में महिला की सीट तक जाना मुमकिन नहीं था। ऐसे में वो पेशाब कैसे कर सकता है। वकील ने बताया कि महिला की सीट ब्लॉक थी। वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब कर ली थी। आरोपी शंकर मिश्रा के वकील का तर्क है कि महिला को ‘इनकॉन्टिनेंस’ नाम की बीमारी है। उसने कहा कि महिला एक कथक डांसर हैं और करीब 80 फीसदी कथक कलाकारों को यह बीमारी होती है।

हालांकि शंकर और उसके वकील के इन तर्कोंपर कोर्ट में जज ने भी अपनी टिप्‍पणी की। जज ने कहा कि फ्लाइट में एक तरफ से दूसरी तरफ जाना कोई नामुमकिन बात नहीं है। इसके बाद सेशन कोर्ट के जज ने कहा कि मैंने भी फ्लाइट में यात्रा की है और मुझे पता है कि किसी भी पंक्‍ति में बैठा शख्स किसी भी दूसरी सीट पर जा सकता है। इतना ही नहीं पूरी स्‍थिति को समझने के लिए जज ने फ्लाइट में सीटिंग का डायग्राम भी मांगा है।

बता दें कि शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने दूसरी सीट पर बैठी महिला के पास नशे की हालत में जाकर पेशाब कर दी थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और मामले की जांच के लिए आरोपी की कस्टडी जरूरी है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

मंत्री विजय शाह के समर्थन में आईं विधायक उषा ठाकुर, बोलीं- कई बार जुबान फिसल जाने से भ्रांतियां पैदा हो जाती हैं

Pakistan को इस तरह खुफिया जानकारियां पहुंचा रही थी YouTuber ज्योति मल्होत्रा, 6 लोगों सहित गिरफ्तार

तुर्की के सेब क्यों खटक रहे हैं भारत की आंखों में, क्या है भारतीय सेब और टर्की के सेब में अंतर

पाकिस्तान पर एक ओर वॉटर स्ट्राइक की तैयारी, क्या है चिनाब पर भारत का नया प्लान?

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

अगला लेख