केंद्र सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, 11 राज्यों में खुले स्कूल

Webdunia
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (12:06 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुले हैं। वहीं 16 राज्यों में उच्च कक्षाओं के लिए आंशिक रूप से स्कूल खुले हुए हैं और 9 राज्यों में अभी भी बंद हैं।

देशभर के स्कूलों की स्थिति साझा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सभी राज्यों में कम से कम 95 प्रतिशत शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि कुछ राज्यों के स्कूलों में सभी कर्मचारियों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वीटी चांगसन ने कहा, व्यापक टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में राज्यों को संशोधित दिशानिर्देश जारी किए थे और माता-पिता की सहमति मांगने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया गया था।

यह जारी हुए दिशा-निर्देश :
स्कूल में पर्याप्त साफ-सफाई और सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।
स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। 
स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो।
स्कूल में आने वाले सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मास्क पहनकर आएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है। इसके अलावा कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी घटा है। पिछले 14 दिनों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है। 21 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी दर्ज किया गया था, वह अब घटकर 10.99 प्रतिशत रह गया है।(एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में BJP का रंजीत मोहिते पाटिल को नोटिस

देवेगौड़ा ने संसद से आर्थिक आधार पर आरक्षण पर विचार करने का किया आह्वान

जरांगे ने फिर भरी हुंकार, 25 जनवरी से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन

एक देश-एक चुनाव पर आगे बढ़ी मोदी सरकार, लोकसभा में बिल पेश, जानें क्या है भाजपा का एजेंडा?

लोकसभा में पेश हुआ वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, JPC करेंगी मंथन

अगला लेख