केंद्र सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, 11 राज्यों में खुले स्कूल

Webdunia
शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (12:06 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुले हैं। वहीं 16 राज्यों में उच्च कक्षाओं के लिए आंशिक रूप से स्कूल खुले हुए हैं और 9 राज्यों में अभी भी बंद हैं।

देशभर के स्कूलों की स्थिति साझा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सभी राज्यों में कम से कम 95 प्रतिशत शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि कुछ राज्यों के स्कूलों में सभी कर्मचारियों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वीटी चांगसन ने कहा, व्यापक टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में राज्यों को संशोधित दिशानिर्देश जारी किए थे और माता-पिता की सहमति मांगने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया गया था।

यह जारी हुए दिशा-निर्देश :
स्कूल में पर्याप्त साफ-सफाई और सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।
स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। 
स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो।
स्कूल में आने वाले सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मास्क पहनकर आएं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है और एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है। इसके अलावा कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी घटा है। पिछले 14 दिनों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है। 21 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी दर्ज किया गया था, वह अब घटकर 10.99 प्रतिशत रह गया है।(एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख