नया मोटर व्हीकल एक्ट ‘तुगलकी’ ऑर्डर, सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार से की रिव्यू की मांग

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (14:39 IST)
भोपाल। नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी जुर्माने को लेकर अब देश में नई बहस छिड़ गई है। मोदी सरकार के लाए गए इस नए काननू के विरोध में अब कांग्रेस सरकारों के साथ ही भाजपा की प्रदेश सरकारें भी आ गई हैं। चुनावी राज्य महाराष्ट्र में लोगों के विरोध और चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के डर से प्रदेश सरकार ने इसको लागू करने से मना कर दिया है।
 
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जुर्माने पर पुनर्विचार करने की अपील की है, वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में राज्य सरकार ने भी इसमें संशोधन कर जुर्माने की राशि को कम किया है।
 
नए एक्ट के विरोध में भाजपा सरकारों के खुलकर सामने आने के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार से जुर्माने की राशि पर पुनर्विचार करने की अपील की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सड़क हादसों को रोकना और लोगों की जान की हिफाजत हम भी चाहते है, पर यह भी देखना चाहिए कि जुर्माना अव्यवाहरिक न हो और वह लोगों की क्षमता के अनुरूप हो, क्योंकि भारी मंदी का दौर चल ही रहा है। केंद्र सरकार जुर्माने की राशि पर पुनर्विचार करे और लोगों को राहत प्रदान करे। हम भी इसका अध्ययन करवा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने नए कानून को तुगलकी करार देते हुए नए कानून को उसे मौजूदा स्वरूप में लागू करने से इंकार कर दिया है।
 
नए मोटर व्हीकल एक्ट को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिरे से खारिज करते हुए इसे जनविरोधी बताया है। ममता ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार फिलहाल इस नियम को लागू नहीं करेगी। इसके साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में इस नए नियम को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

UP: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक की लाठी से पीट पीटकर हत्या

मेरठ के हिंदू नेता ने औरंगजेब की कब्र तोड़ने पर रखा 1 करोड़ का इनाम

यूपी में भ्रष्‍ट IAS पर गिरी गाज, क्या बोले अखिलेश यादव?

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

फाग महोत्सव में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की हुंकार, खत्म करेंगे पाकिस्तान

अगला लेख