Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NIA ने खालिस्तानी आतंकी पर कसा शिकंजा, पंजाब में जब्‍त की अचल संपत्ति

हमें फॉलो करें National Investigation Agency

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (23:14 IST)
NIA seizes immovable property of Khalistani terrorist : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA,) ने शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर में खालिस्तानी आतंकवादी रमनदीप सिंह उर्फ ​​रमन की अचल संपत्तियों को जब्त किया। रमनदीप को 27 जुलाई 2023 को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था।
 
आतंकी रमनदीप को अदालत ने घोषित किया था भगोड़ा : एनआईए की विशेष अदालत के निर्देश पर आतंकवाद रोधी एजेंसी ने फिरोजपुर के झोक नोध सिंह गांव और टिब्बी कलां में आरोपी की संपत्तियों को जब्त किया। रमनदीप को 27 जुलाई 2023 को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था। एनआईए ने एक बयान में कहा, खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ मामले में अपना शिकंजा और कसते हुए एनआईए ने पंजाब में रमनदीप सिंह उर्फ ​​रमन की अचल संपत्ति जब्त की।
webdunia
बयान में कहा गया कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ), बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) सहित कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले की जांच के दौरान संपत्तियों को जब्त किया गया।
हथियार और गोला-बारूद समेत विस्फोटक सामग्री की तस्करी : एनआईए की जांच से पता चला है कि इन आतंकी संगठनों के संचालक और सदस्य, सीमा पार से भारत में आतंक फैलाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के साथ हथियार और गोला-बारूद समेत विस्फोटक सामग्री की तस्करी में लगे हुए थे। एनआईए ने 20 अगस्त, 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था और आगे जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM मोहन यादव का दावा, छिंदवाड़ा की जनता बाहरी को करेगी बाहर, स्थानीय उम्मीदवार को मिलेगी जीत