Nimisha Priya माफी के कितने करीब, क्या ब्लड मनी से मान जाएगा तलाल अब्दो महदी का परिवार, पति और मां को किससे उम्मीद

कैंपेन से पैसा जुटा रहा है निमिषा का परिवार

Nimisha Priya
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (17:30 IST)
Nimisha Priya News in hindi : यमन के एक नागरिक की हत्या करने के आरोपी में मौत की सजा का सामना कर रही एक भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के परिवार के सदस्यों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को अभी भी उसे माफी मिलने की उम्मीद है। यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने प्रिया की मृत्युदंड की सजा की पुष्टि कर दी है। प्रिया इस अपराध के लिए 2017 से यमन की जेल में बंद है।
 
सरकार से सहायता की उम्मीद : ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ के सदस्य बाबू जॉन ने पीटीआई से कहा कि ‘यदि पीड़िता तलाल अब्दो महदी का परिवार ‘ब्लड मनी’ स्वीकार करने और निमिषा प्रिया को माफ करने के लिए सहमत हो जाए, तो उसकी जान बच सकती है। हम आशावान हैं, लेकिन केंद्र सरकार से तत्काल सहायता मिलना बहुत जरूरी है।’’ ‘ब्लड मनी’ एक अपराधी या उसके परिवार द्वारा पीड़ित के परिवार को दिया जाने वाला पैसा या किसी प्रकार का मुआवजा है।
 
राष्ट्रपति ने दे दी है मंजूरी : केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेंगोड़े की रहने वाली निमिषा प्रिया को यमन के एक नागरिक की हत्या के आरोप में कथित तौर पर मौत की सजा दी गई है। खबरों के अनुसार प्रिया को 2020 में एक निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी और यमन की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में फैसले को बरकरार रखा था। ऐसा बताया जा रहा है कि यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने प्रिया की मौत की सजा को मंजूरी दे दी है।
ALSO READ: निमिषा प्रिया कौन हैं, यमन में क्यों मिली है फांसी की सजा, बचाने के लिए भारत सरकार क्या कर रही है प्रयास
अभियान से जुटाया धन : ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ ने धनराशि एकत्र करने के एक अभियान के माध्यम से कानूनी शुल्क के लिए धन जुटाया। खबरों के अनुसार, फांसी एक महीने के भीतर दी जाएगी। काउंसिल ने कहा कि यदि पीड़ित का परिवार अधिक धन की मांग कर रहा है तो इसका भुगतान किया जा सकता है। बाबू जॉन कई वर्षों से यमन में काम कर रहे हैं और इस मामले में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम आवश्यक राशि प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’’
 
क्या स्वदेश लौट पाएगी निमिषा प्रिया : 2017 से प्रिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील के एल बालचंद्रन ने पीटीआई से कहा, कि हमारे प्रयासों से फांसी की सजा में लगभग सात साल की देरी हो गई है और वह (निमिषा प्रिया) अभी सलामत है।’’ उन्होंने प्रिया को स्वदेश वापस लाने की संभावना को लेकर भी उम्मीद जताई। निमिषा के पति टॉमी थॉमस ने कहा कि वे केंद्र सरकार के माध्यम से सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है।’’
 
आर्थिक तंगी से गुजर रहा परिवार : थॉमस ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म यमन में हुआ था और जब वह सिर्फ दो साल की थी, तब से वह उसकी देखभाल कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूर और चालक थॉमस को अपनी बेटी को आर्थिक तंगी के कारण छात्रावास में भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा। थॉमस की बेटी अब 7वीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने कहा कि परिवार पर 60 लाख रुपए का कर्ज है, जो उन्होंने 2015 में यमन में एक क्लिनिक खोलने के लिए लिया था। बाद में 2017 में क्लिनिक बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘हमने अपना घर, कार और अन्य संपत्ति बेच दी। अब मुझे अपनी बेटी और निमिषा की मां की देखभाल करनी है।’’
 
क्या बोली मां : प्रिया की मां प्रेमा कुमारी, जो इस समय यमन की राजधानी सना में हैं, ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए भारत सरकार और जनता से भावुक अपील की है। यमन से एक वीडियो संदेश में प्रेमा कुमारी ने केंद्र और अन्य प्राधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी अंतिम अपील है। उसके पास बस कुछ ही दिन बचे हैं। एक्शन काउंसिल के हर सदस्य ने धन जुटाने के लिए अथक प्रयास किया है। मैं केंद्र और काउंसिल से विनती करती हूं कि उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें।’’ इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

Kulgam : पुलवामा अटैक के बाद कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने TRF कमांडर को घेरा

Apple और Meta पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों यूरो का लगाया जुर्माना, जानिए क्‍या है मामला

बंद करो पाकिस्तान से क्रिकेट, पूर्व क्रिकेटर की पहलगाम हमले के बाद मांग, कहा सही भाषा में जवाब देने का समय

Terror Attack : महीनों तक पैसे जोड़कर कश्मीर गए ओडिशा के व्यक्ति की आतंकी हमले में मौत, भाई ने सुनाई दुखभरी कहानी

Pahalgam Terrorist Attack : धर्म के नाम पर हुआ हमला, ऐसा जवाब देंगे कि दुनिया देखेगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी

अगला लेख