Kanhaiyalal Murder Case : उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में नौवां आरोपी गिरफ्तार, नृशंस हत्या की साजिश में था शामिल

Webdunia
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (18:26 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने राजस्थान के उदयपुर जिले में दर्जी कन्हैयालाल की हुई नृशंस हत्या के मामले में षड्यंत्रकारी मुस्लिम खान को गिरफ्तार किया है।ये प्रतापगढ़ जिले का निवासी है और उसने साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई थी। एनआईए इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।गौरतलब है कि पेशे से दर्जी कन्हैयालाल की हत्या 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में उसी की दुकान में कर दी गई थी।
 
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है। एनआईए के मुताबिक, 41 वर्षीय मुस्लिम खान उर्फ मुस्लिम रज़ा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का निवासी है और उसने साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
 
एनआईए ने इस मामले की जांच 29 जून को अपने हाथ में ली थी और अब तक मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले एजेंसी ने 21 जुलाई को खेरवाड़ा स्थित सिंधी सरकार की हवेली निवासी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया था।
 
गौरतलब है कि पेशे से दर्जी कन्हैयालाल की हत्या 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में उसी की दुकान में कर दी गई थी। इस हमले को अंजाम रियाज अख्तरी नामक व्यक्ति ने दिया था और पूरी घटना को उसके साथी गौस मोहम्मद ने रिकॉर्ड किया था। उन्होंने घटना का यह वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर दिया था।
 
बाद में दोनों आरोपियों ने एक अन्य वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने यह हत्या इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए किया है। हालांकि दोनों को हत्या के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया।
 
एनआईए ने बताया कि दोनों इस नृशंस हत्या के जरिए पूरे देश में खौफ का माहौल पैदा करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि दोनों ने हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने का वीडियो ऑनलाइन फोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी इस मामले में अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े होने के पहलू की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यहां तक शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि कन्हैयालाल की हत्या की साजिश में और लोग शामिल हो सकते हैं।
 
एनआईए अधिकारियों ने बताया कि दो आरोपी पाकिस्तान से संचालित सुन्नी इस्लामिक संगठन दावत-ए- इस्लामी के सदस्य मोबाइल ऐप के जरिए बने थे और इनमें से एक पाकिस्तान में मौजूद कुछ लोगों के संपर्क में था। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।
 
वहीं कराची से कार्य कर रहे दावत-ए-इस्लामी की वेबसाइट के मुताबिक, वह वैश्विक गैर राजनीतिक इस्लामिक संगठन है, जो पूरी दुनिया में कुरान और सुन्नत का प्रसार करने के लिए काम करता है। इस संगठन की स्थापना वर्ष 1981 में की गई थी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

5 लाख के इनामी भगोड़े अपराधी को NIA ने किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्मभूमि मामले में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दी यह दलील...

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार

Krishi Startup : 9 साल में 7000 से ज्‍यादा हुई कृषि स्टार्टअप की संख्या, FAIFA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अगला लेख