केरल में Nipah Virus का कहर, निषिद्ध क्षेत्र में क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (11:34 IST)
Nipah Virus news : उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में ‘निपाह’ वायरस के संक्रमण से 2 मरीजों की जान जाने और 2 अन्य लोगों के संक्रमित होने के बाद राज्य सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े उपाय किए हैं। संक्रमण को देखते हुए कोझिकोड प्रशासन ने 7 ग्राम पंचायतों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।
 
सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर जारी एक पोस्ट में कोझिकोड की जिलाधिकारी ए गीता ने कहा कि जिन पंचायतों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है, उनमें अतानचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लूर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा शामिल हैं।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि अगली सूचना तक इन निषिद्ध क्षेत्रों के अंदर-बाहर किसी भी तरह की यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी और पुलिस को इन इलाकों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि निषिद्ध क्षेत्रों में केवल आवश्यक वस्तुओं और चिकित्सा सामग्री की बिक्री करने वाली दुकानों के संचालन की अनुमति होगी।
 
जिलाधिकारी के अनुसार, इन क्षेत्रों में आवश्यक सामान की बिक्री करने वाली दुकानें सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक खोली जा सकेंगी, जबकि दवा की दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। स्थानीय स्व-सरकारी संस्थान और ग्राम कार्यालय न्यूनतम कर्मचारियों के साथ कार्य कर सकते हैं।
 
निषिद्ध क्षेत्रों में बैंक, अन्य सरकारी या अर्द्ध-सरकारी संस्थान, शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी में छुट्टी घोषित कर दी गई है। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने और स्थानीय स्व-सरकारी संस्थानों का रुख करने की अपील की है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

यह लोकसभा अलग दिखने वाली है, मोदीजी! सब कुछ बदलना पड़ेगा!

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मोतिहारी में पुल गिरा, 1 हफ्ते में तीसरा हादसा

प्रज्वल रेवन्ना का MLC भाई सूरज गिरफ्‍तार, JDS कार्यकर्ता ने लगाए थे दुराचार के आरोप

ISRO को बड़ी सफलता, RLV पुष्पक की लगातार तीसरी बार सफल लैंडिंग

NEET PG रद्द होने पर भड़का विपक्ष, शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा

कौन हैं प्रदीप सिंह खरोला, जिन्हें बनाया गया है NTA का नया DG

अगला लेख