PNB घोटाला : नीरव मोदी की बहन पूर्वी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी

Webdunia
सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (16:09 IST)
इंटरपोल ने पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी दीपक मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इससे पहले इंटरपोल ने पिछले हफ्ते नीरव के बेहद करीबी मिहिर आर. भंसाली के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।


खबरों के मुताबिक, नीरव मोदी की बहन पूर्वी दीपक मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। नोटिस में इंटरपोल ने सभी 192 सदस्य देशों से कहा है कि भंसाली या मोदी में से कोई भी व्यक्ति अगर उन देशों में छुपा है तो उसे हिरासत में लिया जाए। गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई भी शुरू की जाए।

अगस्त में विशेष 'भगोड़ा आर्थिक अपराध कानून' अदालत (एफईओए) ने नीरव मोदी की बहन पूर्वी और उनके भाई निशाल को सार्वजनिक समन जारी कर उन्हें 25 सितंबर को पेश होने को कहा। समन में कहा गया है कि अगर वे अदालत में पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी और भाई निशाल मोदी के नाम 3 सार्वजनिक नोटिस जारी किए, क्योंकि ईडी ने नए कानून के तहत एक आवेदन में इन्हें हितबद्ध व्यक्तियों में गिना है। फरवरी में करीब 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद मई में ईडी की ओर से नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी को पहली बार नोटिस जारी किया गया था।

उन पर मनीलॉन्ड्रिंग के द्वारा पैसे के दुरुपयोग का आरोप है। ईडी ने इन दोनों पर मनीलॉन्ड्रिंग में लिप्त होने और घोटाले के सामने आने से पहले ही भारत से फरार हो जाने के आरोप लगाए हैं। 25 सितंबर को ही बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी को भी पेश होने के लिए कहा गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख