फांसी से बचने के लिए निर्भया के गुनाहगार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव याचिका

Webdunia
गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (12:51 IST)
नई दिल्ली। मौत को सामने देख निर्भया के गुनाहगार इससे बचने के रास्ते तलाश रहे हैं। मामले में एक गुनाहगार विनय शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है। खबरों के अनुसार विनय ने अपने खिलाफ जारी हुए डेथ वारंट पर रोक लगाने की अर्जी भी दी है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को ही निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विनय शर्मा की याचिका पर सुनवाई कब होगी।

डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों के वकील ओपी सिंह ने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। सुप्रीम कोर्ट याचिका खारिज करता है तो 22 तारीख को सुबह 7 बजे फांसी देने के आदेश का पालन किया जाएगा।

यदि सुप्रीम कोर्ट याचिका स्वीकार कर लेता है तो फांसी टल भी सकती है। डेथ वारंट जारी होने के बाद माना जा रहा था कि आरोपी जल्द ही क्यूरेटिव याचिका दायर कर सकते हैं। इन दोषियों को 14 दिन के अंदर ही क्यूरेटिव याचिका दायर करने का अधिकार था।

क्या होती है क्यूरेटिव पिटीशन : क्यूरेटिव पिटीशन, पुनर्विचार याचिका से थोड़ी अलग होती है। इस याचिका में फैसले की जगह पूरे केस में उन मुद्दों या विषयों को चिह्नित किया जाता है, जिसमें उन्हें लगता है कि इस पर एक बार फिर ध्यान देने की आवश्यकता है।

निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 को सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी बाद में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक नाबालिग आरोपी भी था। उसे 3 साल के लिए सुधारगृह में रखा गया था, जहां से वह रिहा हो चुका है। एक आरोपी रामसिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगा ली थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

अगला लेख