रक्षा क्षेत्र में सहयोग भारत-जापान संबंधों की धुरी : निर्मला सीतारमण

Webdunia
सोमवार, 20 अगस्त 2018 (19:40 IST)
नई दिल्ली। भारत और जापान ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग को दोनों देशों के संबंधों की धुरी करार देते हुए इसका दायरा निरंतर बढ़ाते रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
 
 
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और जापान के रक्षामंत्री सुनोरी ओनोडेरा ने सोमवार को यहां रक्षा मंत्रीस्तरीय वार्षिक संवाद के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है।
 
बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि समान लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' को जापान की 'फ्री एंड ओपन इंडो पेसिफिक स्ट्रेटजी' के साथ जोड़ने वाली 'जापान-भारत विशेष सामरिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप' को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि भारतीय रक्षामंत्री अगले वर्ष जापान जाएंगी और दोनों देशों के बीच अगले साल टोकियो में टू प्लस टू डॉयलाग भी होगा।
 
दोनों मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया कि हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर में शांति और स्थिरता जरूरी है। बैठक में कोरियाई प्रायद्वीप के घटनाक्रम सहित हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर खुलकर बातचीत हुई।
 
दोनों पक्षों ने माना कि समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना उनके परस्पर हित में है और इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया कि भारत और जापान की नौसेनाएं व्यापक सहयोग के एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इसके बाद हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल का गाजा के 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण, फिलिस्तीनी मकानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया

राहुल गांधी ने बताया शेयर बाजार में क्‍यों हो रही गिरावट?

दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले में सीएम मोहन यादव सख्त, पुलिस ने दर्ज की FIR, कांग्रेस ने उठाए सवाल

LIVE: बड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए बढ़े

Waqf Law : सुप्रीम कोर्ट वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर करेगा विचार

अगला लेख