नित्यानंद देश छोड़कर फरार, बच्चों के अपहरण का है आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (09:30 IST)
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि बच्चों को अगवा करने और उन्हें बंधक बनाने का आरोपी स्वयंभू बाबा नित्यानंद देश छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने अहमदाबाद में अपना आश्रम चलाने के लिए बच्चों को अगवा करने और उन्हें बंधक बनाकर अनुयायियों से चंदा जुटाने के काम में लगाने के आरोप में नित्यानंद के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
पुलिस ने इस मामले में दो महिला अनुयायियों- साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को भी गिरफ्तार किया था। दोनों पर कम से कम चार बच्चों को अगवा करने और उन्हें एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखने का आरोप है। आश्रम के लिए चंदा एकत्र करने के काम में इन बच्चों का इस्तेमाल बाल मजदूरों के तौर पर किया जा रहा था।
 
विदेश भागा नित्यानंद : इस बीच अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक आर. वी. असारी ने बताया कि नित्यानंद विदेश भाग गया है और अगर जरूरत पड़ी तो गुजरात पुलिस उचित माध्यम के जरिए उसकी हिरासत हासिल करेगी।
 
महंगा पड़ा नित्यानंद को आश्रम के लिए जमीन देना : विवादित स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद को आश्रम के लिए जमीन पट्टे पर देने में सरकारी मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रधानाचार्य हितेश पुरी को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में उसे जमानत भी मिल गई।
 
निरस्त किया पट्टा : स्कूल के प्रधानाचार्य हितेश पुरी ने कहा कि हमने पट्टा करार निरस्त कर दिया है। उन्होंने हालांकि इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की कि क्या जमीन को पट्टे पर देने से पहले बोर्ड से अनुमति मांगी गई थी।
 
CBSE ने मांगी रिपोर्ट : सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने बिना अनुमति के स्वामी नित्यानंद आश्रम को डीपीएस मणिनगर, अहमदाबाद की भूमि पट्टे पर देने के मामले में जांच करने के लिए राज्य शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख