No Confidence Motion : G-20 की अध्यक्षता करने वाला है भारत, गलत समय लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, संसद में बोले रिजिजू, Live Updates

Webdunia
मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (15:44 IST)
No Confidence Motion Live Updates : लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई ने की। वहीं भाजपा के निशिकांत दुबे भाजपा के पहले वक्ता थे। संसद से जुड़ी हर जानकारी... 
 
गलत समय लाया गया प्रस्ताव : पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कुछ ही दिनों में भारत जी- 20 की अध्यक्षता करेगा। ऐसे वक्त प्रस्ताव नहीं लाना था। उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट में हालात पहले से बेहतर हुए हैं। पीएम ने नार्थ ईस्ट के विकास पर जोर दिया है। पुराने संसद भवन में यह शायद आखिरी अविश्वास प्रस्ताव होगा।

-एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि भाजपा ने 9 साल में 9 सरकारें गिराई हैं। 
-9 साल में तेजी से महंगाई बढ़ी है। देशभर में महंगाई बढ़ रही है। 
-किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रह है। 
-मैं वंदे भारत के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन वंदे भारत गरीबों के लिए नहीं है।
<

मेरी मांग है कि (मणिपुर के) मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए...दंगा, हत्या और बलात्कार के 10,000 मामले आए हैं। क्या हम इतने असंवेदनशील हो गए हैं? इस सरकार की यही समस्या है...: NCP सांसद सुप्रिया सुले pic.twitter.com/8KgA6ggxNl

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023 >-शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा कि 26/11 हुआ तब कौन मौन था?
-सरकार आतंकियों के सामने झुकने वाली नहीं है।
-TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है। वे पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं...आपको कोई दया नहीं है और यही कारण है कि आप अन्य दलों की तरह मणिपुर नहीं गए।

-निशिकांत दुबे ने की राहुल गांधी की बात, लोकसभा में बवाल
-मुझे लगा, राहुल गांधी बोलेंगे।
-निशिकांत दुबे ने की राहुल गांधी की बात, लोकसभा में बवाल
-मुझे लगा, राहुल गांधी बोलेंगे।
-मैं मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं।
-राहुल गांधी सावरकर नहीं हो सकते। वो ओबीसी से माफी क्यों मांगेंगे?
-विपक्ष के कुछ लोगों को I.N.D.I.A का नाम भी नहीं पता।
-यह विपक्ष का प्रस्ताव है। विपक्ष देखना चाहता है कौन-कौन साथ है।
-लालू यादव को कांग्रेस ने जेल भेजा।
-शरद पवार को किसने बर्खास्त किया।
-भाजपा नेता का सोनिया गांधी पर हमला, कहा- बेटे का करियर बनाना चाहती है।
-संसद टीवी के स्क्रॉल पर अविश्वास प्रस्ताव की खबर नहीं।
-कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव।
-गौरव गोगोई ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी। मणिपुर आज इंसाफ मांग रहा है।
-मणिपुर जल रहा है तो भारत जल रहा है।
-मणिपुर में ड्रग्स की समस्या बढ़ती जा रही है।
-गोगोई ने कहा कि क्या यह राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला नहीं है।
-ये गोलियां सुरक्षाबलों पर, पुलिस पर, महिलाओं पर चलाई जाएगी।
-असम राइफल्स को हटाने की तैयारी।
-उन्होंने सवाल किया कि मणिपुर क्यों नहीं गए पीएम मोदी?
-कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव।
-पीएम ने मणिपुर सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया।
-डबल इंजन सरकार मणिपुर में फेल। 
-हम पीएम मोदी का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं।
-मणिपुर पर बोलने में पीएम मोदी को 80 दिन क्यों लगें। 80 दिन बाद में केवल 30 सेकंड बोले।
-मणिपुर वायरल नहीं होता तो पीएम कुछ नहीं कहते।
-भाजपा की राजनीति से 2 मणिपुर बने।
-मणिपुर में महिलाएं और बच्चे ज्यादा त्रस्त।
-समाज के 2 वर्गों में ऐसा गुस्सा नहीं देखा।
 
-भाजपा का सवाल, राहुल गांधी की जगह क्यों बोल रहे हैं गौरव गोगोई।
-अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होते ही संसद में हंगामा।
-भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले, घमंडिया गठबंधन को एकता से जवाब दो।
-पीएम ने कहा कि ये INDIA नहीं, घमंडिया गठबंधन है। तुष्‍टिकरण की राजनीति करने वालों को बहुत घमंड।
-लोकसभा की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक स्थगित।
-तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने दावा किया कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा में ‘बुलाने’ के लिए अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नियमों का सहारा लिया है। राज्यसभा में टीएमसी के नेता ओ’ब्रायन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से ऊपरी सदन में आने का भी आग्रह किया।
-प्रस्ताव से चर्चा से पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक।
-विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के सांसदों की भी बैठक।
-मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी।
-राहुल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कर सकते हैं।  
-3 दिन में 18 घंटे की बहस के बाद सदन में बहस के बाद प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को देंगे चर्चा का जवाब।
-भाजपा के पास सदन में पूर्ण बहूमत होने की वजह से अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार को कोई खतरा नहीं।
-बहस के दौरान जहां एक ओर विपक्ष सरकार की खामियां गिना कर उसे कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी। वहीं सरकार भी विपक्ष पर हमले के साथ अपनी उपलब्धियां गिनाएगी।

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा