दिल्ली में प्रदूषण पर नकेल कसी, CM केजरीवाल बोले- अब मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री खोलने की इजाजत नहीं

Webdunia
सोमवार, 2 नवंबर 2020 (20:36 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण (Pollution) के खतरनाक स्तर को देखते हुए भविष्य में जो भी नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे केवल उच्च प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र के उद्योग लगाने की ही मंजूरी दी जाएगी और किसी नई मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को वीडियो काफ्रेंसिग से मीडिया को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।
 
केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब किसी नए विनिर्माण उद्योग को खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी। नए औधोगिक क्षेत्र में सिर्फ सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया, कॉल सेंटर, एचआर सेवा, बीपीओ, टीवी वीडियो उत्पादन, वकालत, सीए, आर्किटेक्ट, मार्किट रिसर्च, प्लेसमेन्ट एजेंसी आदि को ही इजाज़त मिलेगी।
 
केजरीवाल ने बताया कि अभी तक यह सभी कार्यालय श्रेणी में आते थे और केवल वाणिज्यक क्षेत्र में खोले जा सकते थे। वाणिज्यिक क्षेत्र में जमीन की कीमत बहुत अधिक थी, जिसकी वजह से उन क्षेत्रों में इस श्रेणी के कार्यालय खोले नहीं जा सकते थे। इस कारण अधिक कार्यालय गुडगांव,नोएडा और फरीदाबाद में खुल रहे थे। 
 
सरकार के इस फैसले से सस्ती दर पर औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह के कार्यालय भविष्य में खोले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राजधानी में प्रदूषण करने वाले उद्योग नहीं खोले जाएंगे और औद्योगिक क्षेत्र साफ-सुथरे और हरे-भरे बनेंगे।
 
उन्होंने कहा, 'तीन-चार साल पहले हमने यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था और पिछले तीन चार महीने से हरदीप पुरी साहब के साथ लगातार संपर्क में था। प्रस्ताव पर निजी तौर पर मैं हरदीप पुरी साहब का शुक्रिया करना चाहता हूं की यह ऐतिहासिक कदम दिल्ली के हित में उठाया और आने वाले समय में प्रदूषण के समाधन के लिए और राजधानी को साफ सुथरा बनाने के लिए यह कदम बहुत निर्णायक कदम साबित होगा।'
 
केजरीवाल ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि केंद्र ने नए औद्योगिक इलाकों को लेकर दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि राजधानी में पिछले काफी दिनों से प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख