पुलवामा हमला : आतंकियों के पास कहां से आया 300 किलो RDX? आखिर क्या है सर्जिकल स्ट्राइक का सच, दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2023 (17:26 IST)
नई दिल्ली। पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार से लगातार सवाल कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्‍विटर अकाउंट पर पोस्ट वीडियो से कई सवाल पूछे हैं। दिग्विजय ने कहा कि पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो RDX कहां से आई?  देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया?
 
दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान व भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं। ये सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं लेकिन प्रमाण कुछ नहीं, केवल झूठ का पुलिंदा से ये राज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने आज तक संसद के समक्ष सर्जिकल स्ट्राइक या पुलवामा आतंकी हमले पर कोई रिपोर्ट नहीं रखी है।

उन्होंने मोदी सरकार पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया। 2019 में पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।
<

पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास ३०० किलो RDX कहॉं से आई? देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया? पाकिस्तान व भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं। pic.twitter.com/1wVbJEDPIC

— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 23, 2023 >सिंह ने अपने वीडियो में कहा कि हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की थी कि कर्मियों को एयरलिफ्ट किया जाना चाहिए, लेकिन पीएम मोदी सहमत नहीं हुए, ऐसी चूक कैसे हुई? 

अपनी पार्टी के सहकर्मी दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उनका ट्वीट और वीडियो संदेश शेयर किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पुलवामा पर सवालों का जवाब देना चाहिए और सशस्त्र बलों की आड़ नहीं लेनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि सवाल मोदी सरकार से है। बिना हमारी वीर सेना के पीछे छिपे, मोदीजी जवाब दें: पुलवामा में आरडीएक्स कैसे पहुंचा? बिना जांच किए डीएसपी देविंदर सिंह को क्यों छोड़ दिया गया? मोदीजी का पाकिस्तान से यह कैसा रिश्ता है कि आप आईएसआई को पठानकोट बुला लेते हैं?’ एजेंसियां Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर भारत में आतंक फैलाने वालों को करारा जवाब

उत्तराखंड कैबिनेट की मेगा इंडस्ट्रीयल नीति, योग नीति को मंजूरी

शोपियां में लश्कर के 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

राजनाथ का बड़ा बयान, PoK खुद लौटकर आएगा, कहेगा मैं भारत ही हूं

LIVE: राजनाथ का बड़ा बयान, PoK खुद कहेगा, मैं भारत का हिस्सा हूं

अगला लेख