BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (18:03 IST)
भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसी व्यक्ति को 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होना होगा और यह देश की जनता है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल तय करेगी। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत के इस दावे को खारिज कर दिया कि मोदी ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय जाकर यह बताया कि वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने इस बयान को एक 'राजनीतिक स्टंट' बताया।
ALSO READ: Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर BJP की क्या है रणनीति
बावनकुले ने ‘एक्स’ पर कहा, “भाजपा में ऐसा कोई नियम नहीं है कि मोदी को 75 वर्ष की उम्र के बाद राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, न ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है।” इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राउत के दावे को खारिज किया था। बावनकुले ने कहा कि भारतीय संविधान भी इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाता है।
ALSO READ: बलात्कारी बाबा बजिंदर सिंह को उम्रकैद, जानिए कौन है यह चमत्कारी और स्वयंभू प्रोफेट
उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व नेता अटलबिहारी वाजपेयी 79 वर्ष की आयु तक प्रधानमंत्री रहे, जबकि मोरारजी देसाई (83) और डॉ. मनमोहन सिंह (81) भी 75 वर्ष की आयु के बाद प्रधानमंत्री पद पर रहे। भाजपा के प्रति दुश्मनी की पट्टी आंखों पर बांधे राउत हालांकि यह भूल गए हैं।
बावनकुले ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में प्रधानमंत्री का कार्यकाल चुनावी जनादेश और जनता के समर्थन से तय होता है, न कि राउत जैसे व्यक्तियों से। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी का कार्यकाल इस देश की जनता तय करती है, संजय राउत या विपक्ष नहीं। भाजपा नेता ने कहा कि मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और “यह सपना उनके नेतृत्व में साकार होगा”।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि मोदी 2029 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी का तीसरा कार्यकाल है और इस वर्ष सितंबर में वे 75 वर्ष के हो जाएंगे। भाषा Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

एन. बीरेन सिंह ने साधा मोहम्मद यूनुस पर निशाना, बयान को बताया मूर्खतापूर्ण टिप्पणियां, जानें क्या है मामला

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर BJP की क्या है रणनीति

असम में बिजली दरों में होगी 1 रुपए प्रति यूनिट की कटौती, सीएम सरमा ने की घोषणा

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

महंगा हुआ नेशनल हाईवे पर सफर, NHAI ने टोल 4 से 5 फीसदी बढ़ाया

अगला लेख