मोदी जी! गुजरात के स्कूलों में न टॉयलेट हैं न ही डेस्क, मनीष सिसोदिया का तंज

Webdunia
सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (16:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा और गुजरात सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यहां स्कूलों में न तो शौचालय हैं और न ही डेस्क। उल्लेखनीय है कि हाल में सिसोदिया ने गुजरात दौरे के समय वहां के स्कूलों का भी दौरा किया था। 
 
सिसोदिया ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधानमंत्री जी! विद्या समीक्षा केंद्र के मॉडर्न सेंटर से शायद इन स्कूलों की तस्वीर आपको न दिखें जहां बैठने के लिए डेस्क नहीं हैं, मकड़ी के जाले ऐसे लगे हैं जैसे बंद कबाड़ख़ानों में होते हैं, टॉयलट टूटे पड़े हैं… मैंने खुद गुजरात के शिक्षामंत्री के क्षेत्र में ऐसे स्कूल देखे हैं। 
दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी को दिल्ली की स्कूल देखने आने का न्योता दिया था। हालांकि वाघाणी दिल्ली नहीं गए, लेकिन सिसोदिया वाघाणी के इलाके के एक स्कूल में पहुंच गए। उन्होंने हरदानगर स्कूल नंबर 62 का दौरा किया।
<

प्रधानमंत्री जी! विद्या समीक्षा केंद्र के मॉडर्न सेंटर से शायद इन स्कूलों की तस्वीर आपको न दिखें जहां बैठने के लिए डेस्क नहीं है, मकड़ी के जाले ऐसे लगे हैं जैसे बंद कबाड़ख़ानों में होते हैं, टॉयलट टूटे पड़े हैं… मैंने खुद गुजरात के शिक्षामंत्री के क्षेत्र में ऐसे स्कूल देखे हैं https://t.co/sEiCJvFsRw pic.twitter.com/YjRYVAjjqT

— Manish Sisodia (@msisodia) April 18, 2022 >
मोदी ने किया था ट्‍वीट : दरअसल, सिसोदिया का यह ट्‍वीट मोदी के ट्‍वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने लिखा- कल (सोमवार) गुजरात पहुंचकर मैं विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा करूंगा। यह आधुनिक केंद्र परिणामों को बेहतर बनाने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाता है। मैं उन लोगों से भी बातचीत करूंगा जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?