PUBG पर शुरू हुई Love Story, प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से भारत आई महिला गिरफ्तार, 4 बच्चे भी थे साथ

Webdunia
मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (23:15 IST)
नोएडा। noida police arrested pakistani woman : गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला को एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि महिला के 4 बच्चे भी उसके साथ जेल में ही रहेंगे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
रबूपुरा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने  को बताया कि मंगलवार दोपहर को पाकिस्तानी महिला सीमा, अन्य आरोपी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि बच्चों - तीन लड़कियां और एक लड़के - को भी एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने आदेश दिया कि बच्चे अपनी मां के साथ रह सकते हैं, जिन्हें ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल में रखा जाएगा।
 
पुलिस ने बताया कि इस मामले की सूचना केंद्रीय जांच एजेंसियों और उत्तर प्रदेश आतंकरोधी दस्ते को दे दी गई है।
 
पुलिस ने बताया कि महिला और उसके बच्चों को स्थानीय व्यक्ति सचिन ने आश्रय दिया था, जिसकी 2019 में ऑनलाइन पबजी गेम के माध्यम से उससे मुलाकात हुई थी।
 
पुलिस ने नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा गुलाम हैदर, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ थाना रबूपुरा में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।
 
पुलिस ने तीनों के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम, षड्यंत्र रचने और विदेशी नागरिक को शरण देने की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
 
पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तानी महिला, जिसकी पहचान सीमा गुलाम हैदर के रूप में हुई है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा, जिसने सीमा को आश्रय दिया था और उसके (सचिन के) पिता नेत्रपाल मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
 
जानकारी के मुताबिक, सीमा और उसके प्रेमी सचिन से पुलिस और जांच एजेंसियों के अधिकारी गहनता से पूछताछ कर रहे है। सीमा 13 मई को अपने 4 बच्चों के साथ बिना वैध दस्तावेजों के यहां पहुंची थी।
 
पुलिस ने सीमा के पास से कई मोबाइल फोन, पाकिस्तानी पासपोर्ट, नेपाल के लिए लिया गया टूरिस्ट वीजा (जोकि खत्म हो चुका है) आदि बरामद किया है।
 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कई बार कोशिश करने के बाद भी सीमा के पति, भाई और परिवार के लोगों के मोबाइल नंबर पर बात नहीं हो पाई है और उनसे संपर्क करने का प्रयास जारी है।
 
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रबूपुरा क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले सचिन की पबजी गेम के माध्यम से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर से दोस्ती हुई। सीमा नेपाल के रास्ते बस से भारत पहुंची तथा प्रेमी सचिन के साथ जिंदगी बिताने का वादा कर लगभग डेढ़ माह से उसके साथ रह रही थी।
 
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि जब आसपास के लोगों में चर्चा शुरू हुई कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है, तो इस बात से घबराकर वह शनिवार को सचिन के साथ टैक्सी में सवार होकर जेवर गई, जहां से बस से वह पलवल पहुंची।
 
उन्होंने बताया कि सीमा और उसके प्रेमी सचिन को पुलिस ने पलवल और बल्लभगढ़ के बीच से गिरफ्तार किया है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

हाथरस मामले में जांच रिपोर्ट में खुलासा, चरणों की धूल पाने की होड़ में गई भक्तों की जान

live : पेपरलीक मामले में राज्यसभा में क्या बोले PM Modi?

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के बजट में युवाओं पर फोकस, पुलिस- स्कूल में नौकरी के साथ एग्जाम फीस होगी कम

कल्याण बनर्जी ने ओम बिरला को कहा, मैं अपनी वाइफ को NO कह सकता हूं लेकिन आपको नहीं

हादसे के बाद सीएम योगी पहुंचे हाथरस, अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना

अगला लेख
More