मौसम अपडेट : उत्तर भारत में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 28 लोगों की मौत

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (00:27 IST)
शिमला/ लखनऊ। देश के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में हिमाचल प्रदेश में 18 और उत्तरप्रदेश में 9 सहित कम-से-कम 28 लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिलीं जबकि कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
 
 
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रूड़की में नहर में गिरने के कारण 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बारिश के कारण नहर का पानी उफान पर था, वहीं एक कच्चे घर की छत गिर जाने के कारण एक महिला जख्मी हो गई।
 
मौसम विभाग ने राज्य के कम से कम 8 जिलों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। उसने पर्वतीय इलाकों का दौरा करने वाले पर्यटकों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
 
हिमाचल प्रदेश में रविवार से हो रही लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों ने सैलानियों से अपने कार्यक्रम को पुनर्निधार्रित करने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के एक नेता ने सोमवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की 16 अगस्त की राज्य की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी गई है।
 
शिमला, किन्नौर और कुल्लू जिलों के सभी सरकारी और निजी विद्यालय मंगलवार को बंद रहेंगे। कांगड़ा, मंडी, ऊना और हमीरपुर में अधिकारियों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य मुख्यालय को प्राप्त सूचना के मुताबिक बारिश से जुड़ी घटनाओं में सोलन में 8, मंडी में 4, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में 2 और बिलासपुर एवं ऊना में 1-1 व्यक्ति के मौत हुई है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों के हताहत होने और संपत्ति के नुकसान के बाद राहत और बचाव अभियान के लिए 96.50 करोड़ रुपए जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात से बरसात से जुड़ीं घटनाओं में उत्तरप्रदेश के बस्ती से 3, सीतापुर और कन्नौज से 2-2, सोनभद्र और बिजनौर से 1-1 व्यक्ति के मरने की खबर मिली है।
 
केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घाघरा नदी बाराबंकी, अयोध्या और तुर्तीपारीन बलिया में जबकि शारदा नदी पालियाकलां में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख