रेलगाड़ियों पर मौसम की मार, 3 फरवरी तक कई निरस्त

Webdunia
शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (20:44 IST)
वारणसी। घने कोहरे एवं खराब मौसम के कारण 16 दिसंबर से अगले साल 3 फरवरी के दौरान परिचालनिक कठिनाइयों के चलते कई गाड़ियां आंशिक अथवा पूर्ण रूप से निरस्त कर दी गई हैं, जबकि अनेक के मार्ग में बदलाव तथा फेरों में कमी की गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी, 15105/15106 छपरा-नौतनवां-छपरा इंटरसिटी, 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 14213 वाराणसी-गोंडा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशनों से 16 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक निरस्त रहेंगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिक्ष्वी एक्सप्रेस एवं 14214 गोंडा-वाराणसी 17 दिसंबर से एक फरवरी 2020 तक, 15071 मऊ-लखनऊ एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक एवं 15072 लखनऊ-मऊ एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 30 जनवरी 2020, 14524 अम्बाला बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक एवं 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक एवं 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 3 फरवरी तक अपने मूल स्टेशनों से निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार यथा 19 एवं 26 दिसंबर, 2019 तथा 2, 9,16, 23 एवं 30 जनवरी, 2020 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 एवं 27 दिसंबर एवं 3, 10, 17, 24 तथा 31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार यथा 17, 24 एवं 31 दिसंबर तथा 7, 14, 21 और 28 जनवरी को बरौनी से निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 एवं 25 दिसंबर एवं 1, 8, 15, 22 तथा 29 जनवरी को लखनऊ स्टेशन से निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 एवं 25 दिसंबर एवं 1, 8, 15, 22 एवं 29 जनवरी को दरभंगा से निरस्त रहेंगी।

गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 एवं 27 दिसंबर एवं 3, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी को अमृतसर स्टेशन से निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार यथा 19 एवं 26 दिसंबर तथा 2, 9,16, 23 एवं 30 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन रक्सौल से निरस्त रहेंगी। गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 एवं 27 दिसंबर एवं 3, 10, 17, 24 तथा 31 जनवरी को आनंद विहार से निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसंबर एवं 1, 8, 15, 22 व 29 जनवरी को मुजफ्फरपुर स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या-12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार यथा 19 एवं 26 दिसंबर तथा 2, 9,16, 23 व 30 जनवरी को आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार यथा 17, 24 एवं 31 दिसंबर एवं 7, 14, 21 एवं 28 जनवरी को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसंबर एवं 1, 8, 15, 22 व 29 जनवरी को नई दिल्ली स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार यथा 19 एवं 26 दिसंबर तथा 2, 9, 16, 23 एवं 30 जनवरी को कटिहार स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी सं-15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसंबर एवं 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी को दिल्ली स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार यथा 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31 दिसंबर एवं 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 तथा 30 जनवरी, को अपने ओरिजनेटिंग स्टेशन लखनऊ से निरस्त रहेगी। गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार यथा 18, 20, 22, 25, 27 व 29 दिसंबर एवं 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 तथा 31 जनवरी को अपने ओरिजनेटिंग छपरा जंक्शन से निरस्त रहेगी। गाड़ी सं-12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफ़ियात एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार यथा 18, 21, 25 व 28 दिसंबर एवं 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 जनवरी को आजमगढ़ से निरस्त रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि गाड़ी सं-12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफ़ियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार यथा 19, 22, 26 व 29 दिसंबर एवं 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 जनवरी को आजमगढ़ से निरस्त रहेगी। गाड़ी सं-11124 ग्वालियर-बरौनी मेल प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार यथा 16, 19, 23, 26 व 30 दिसंबर एवं 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 जनवरी को ग्वालियर से निरस्त रहेगी। गाड़ी सं- 11123 बरौनी-ग्वालियर में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार यथा 17, 20, 24, 27 व 31 दिसंबर तथा 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 व 31 जनवरी तक बरौनी जंक्शन से निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से निरस्त गाड़ियों में 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक मऊ जंक्‍शन से ही ओरिजनेट होकर चलेगी और गाड़ी सं-15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ जंक्‍शन पर ही टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी उक्त तिथि में मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जिन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं, उनमें पटना से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक शुकवार को छोड़कर अपने निर्धारित मार्ग कानपूर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपूर-फरुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अचनेरा-भरतपुर के रस्ते से चलेगी।

इसी प्रकार कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-मथुरा-आगरा-टूंडला- कानपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-अचनेरा- मथुरा-कासगंज-फरुखाबाद-कानपूर के रास्‍ते से चलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख