नोट की किल्लत : टूटी गुल्लक, मॉल और सिनेमाघरों में सन्नाटा

#नोटबंदी

Webdunia
मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (15:00 IST)
नई दिल्ली। पुराने 500 और 1000 के नोट बंद होने के एक हफते बाद स्थिति को सामान्य होने में अभी समय लगेगा। लेकिन इस बीच बड़ी दुकानें बंद हैं मॉल मल्टीप्लेक्स में सन्नाटा है। बैंकों के सामने लंबी लंबी लाइनें लगी हैं और लोग अपने नोटों को नए नोट में बदलवाने के लिए सुबह से ही लाइन में लगे हैं ।
बैंक में लंबी कतारें : नकदी की समस्या से परेशान लोग सुबह से ही एटीएम और बैंकों के बाहर कतारों में जुटने लगे हैं ताकि चलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 के नोटों के बदले मान्य नोट ले सकें। आज भी अधिकतर ग्राहक एटीएम के जल्द खाली हो जाने की वजह से परेशान नजर आए। इसके अलावा कुछ एटीएम नकदी होने के बावजूद तकनीकी समस्या से जूझते नजर आए जिसकी वजह से कतारों में खड़े लोग काफी रोष में दिखे।
 
बैंक विशेष तौर पर नोटों को बदलने के लिए लगी भीड़ से निपटने में असमर्थ हैं और लोगों को कतार में चार-चार घंटे काम करना पड़ रहा है। एटीएम से 500 और 2000 रुएए के नए नोट निकलने में अभी भी दो हफ्तों का समय लग सकता है। मौजूदा समय में वे 100 रुपए के नोट ही निकाल रहे हैं जिसकी वजह से वे जल्द ही खाली हो जा रहे हैं।
 
गुल्लकों को तोड़ा : अधिकतर घरों में बच्चों की गुल्लक तोड़ कर उनसे रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की जा रही हैं। ऐसे मौके में महिलाओं की बचत और नेक में मिले जो छोटे नोट थे अब वे काम आ रहे हैं। बड़े जतन से संभालकर रखे गए 10-10 के सिक्के अब बाहर निकलने लगे हैं। बहुत दिनों में इकट्ठे किए गए दस दस के नोट भी अब काम आ रहे हैं।
 
सामान नहीं बिक रहा सिनेमा हाल खाली : वैसे मोहल्लों के अंदर की छोटी छोटी दुकानों से लोग रोजमर्रा का सामान तो खरीद रहे हैं लेकिन बड़ी-बड़ी दुकानों से लेकर लक्जरी आइटम, टीवी, फ्रिज, ज्वैलरी, लैपटाप, मोबाइल, बाइक और कार के शो रूम खाली पड़े हैं। यहीं नहीं रविवार के दिन जो मल्टीप्लेक्स सिनेमा प्रेमी दर्शकों से भरे रहते थे वह खाली पड़े रहे और हजारों की सीट क्षमता वाले सिनेमा हाल में दिन भर में मात्र कुछ सौ दर्शक ही आए।

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP Weather : भट्टी की तरह तपे MP के शहर, पारा 48 के पार, बिना आंच के तली पूरियां, हीट वेव का अलर्ट

Heatwave In India : भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान-‍हरियाणा में पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

अगला लेख