पंडित नेहरू के पैतृक आवास का हाउस टैक्स जमा नहीं, आनंद भवन को मिला नोटिस

Webdunia
बुधवार, 20 नवंबर 2019 (18:22 IST)
लखनऊ। प्रयागराज नगर निगम ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पैतृक आवास आनंद भवन को गृह कर जमा नहीं करने पर नोटिस दिया है। प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बुधवार को बताया, 4 करोड़ 35 लाख रुपए का गृह कर जमा करने का नोटिस आनंद भवन को भेजा गया है।

उन्होंने कहा, यह एक पुरातत्व भवन के रूप में पंजीकृत है और इसका कर जमा नहीं किया गया है। आनंद भवन के अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि इस भवन को पुरातत्व भवन के रूप में सरकार को सौंपा जा चुका है, इस बारे में उनसे कागज मांगे गए, लेकिन वे कागज भी उपलब्ध नहीं करा सके।

उन्होंने बताया कि आनंद भवन के अधिकारी कर में रियायत चाह रहे थे लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह किस आधार पर रियायत चाहते हैं तो वह इसका जवाब नहीं दे सके। वहां के अधिकारी कहते हैं कि यह भवन व्यावसायिक नहीं है लेकिन जब इंदिरा गांधी की जयंती मनाई जाती है तो आने वाले लोगों से पचास रुपए का टिकट लिया जाता है।

इसके अलावा संग्राहलय का टिकट भी लिया जाता है। अगर आपने भवन को सरकार को पुरातत्व के तौर पर सौंप दिया है तो फिर इस पर सरकार का नियंत्रण होना चाहिए। महापौर ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, आपका अभी भी भवन पर पूरी तरह से कब्जा है, आपके ही ताले हैं।

जब सोनिया जी या गांधी परिवार का कोई शख्स आता है तो ताले तुरंत खुल जाते हैं। उन्होंने बताया कि नोटिस 7 से 10 दिन पहले भेजा गया था। 1990 तक वे 600 रूपए टैक्स देते थे, लेकिन 1990 के बाद से वह भी नहीं दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

CDS General अनिल चौहान बोले- अग्निवीर केवल सैनिक नहीं, राष्ट्र की संप्रभुता के हैं रक्षक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में 1 दिन का राजकीय शोक

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

अगला लेख