Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन

हमें फॉलो करें UP में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (20:49 IST)
UP Bye Elections News : निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव आयोग ने राज्य में रिक्त 10 विधानसभा सीटों में 9 पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को तारीख की घोषणा की थी। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आयोग ने राज्य में रिक्त 10 विधानसभा सीटों में नौ पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को तारीख की घोषणा की थी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई क्योंकि पहले सीट जीतने वाले उम्मीदवार के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक याचिका लंबित है।
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, मझवां और खैर शामिल हैं। आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो गई और अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।
नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर, गुप्ता को नहीं मिली जमानत