Coronavirus: भारत में घटी कोरोना मरीजों की संख्या, 2797 नए मामले, 24 की मौत

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (11:50 IST)
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 2,797 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,09,257 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 122 दिन बाद 30,000 के नीचे दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,28,778 हो गई है। इसमें केरल द्वारा मौत के कुछ मामलों को कोरोनावायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए 12 मामले भी शामिल हैं।

ALSO READ: खुशखबर, आ गई Coronavirus की सूंघने वाली दवाई, नहीं रहेगा इंजेक्शन लगाने का झंझट
 
मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के 29,251 मरीज उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.75 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,111 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,51,228 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 218.93 करोड़ खुराक दी गई हैं।
 
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, रूसी सशस्त्र बलों में सेवारत 18 में से 16 भारतीय लापता

चीख-पुकार, हिलती इमारतें, धुल का गुबार, हजारों के मरने की आशंका, भूकंप से तबाही की आंखों देखी

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में 1.50 लाख अवमानना ​​मामले लंबित, सरकार ने संसद में दी जानकारी

अगला लेख