Coronavirus: भारत में घटी कोरोना मरीजों की संख्या, 2797 नए मामले, 24 की मौत

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (11:50 IST)
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 2,797 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,09,257 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 122 दिन बाद 30,000 के नीचे दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,28,778 हो गई है। इसमें केरल द्वारा मौत के कुछ मामलों को कोरोनावायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए 12 मामले भी शामिल हैं।

ALSO READ: खुशखबर, आ गई Coronavirus की सूंघने वाली दवाई, नहीं रहेगा इंजेक्शन लगाने का झंझट
 
मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के 29,251 मरीज उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.75 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,111 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,51,228 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 218.93 करोड़ खुराक दी गई हैं।
 
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

अगला लेख