दिल्ली में वायु गुणवत्ता में आया सुधार, दिल्ली सरकार की NGT के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (22:37 IST)
air quality increased in Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा है कि शहर में जनवरी से अक्टूबर के बीच अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2024 में बढ़कर 201 हो गई है, जो 2018 में 157 थी।
 
अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिन उन्हें कहा जाता है जिनमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित 13 स्थानों पर समस्या से निपटने के लिए खास कदम उठाए गए हैं।ALSO READ: दिल्ली में वायु प्रदूषण बरकरार, एक्यूआई में आया मामूली सुधार
 
एनजीटी ने 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से संबंधित मामले पर सुनवाई करते हुए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) लागू करने की आवश्यकता का जिक्र किया था और दिल्ली सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।
 
सोमवार को प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित विभागों के निरंतर प्रयासों की वजह से जनवरी से अक्टूबर के बीच अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2023 में बढ़कर 206 हो गई, जो 2018 में 157 थी। इस साल 29 अक्टूबर तक अच्छी वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 201 रही।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्दी के महीनों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगभग 30 संबंधित सरकारी विभागों की मदद से 21 सूत्री शीतकालीन कार्ययोजना लागू की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों में वाहन से होने वाला प्रदूषण, सड़क और निर्माण गतिविधियों के कारण उड़ने वाली धूल, औद्योगिक उत्सर्जन, पराली जलाना और खुले स्थानों पर कचरा जलाना शामिल हैं।ALSO READ: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पराली जलाने पर 3 सरकारों को लगाई फटकार
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित 13 स्थानों में नरेला, बवाना, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आर.के. पुरम्, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार (मंडोली समेत), पंजाबी बाग, मायापुरी, द्वारका और अशोक विहार हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

cloud burst : क्यों होती हैं बादल फटने की घटनाएं, इस बार कहां-कहां फटे बादल, मौसम विभाग क्यों नहीं लगा पाता पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश में पुलिस की नई इमरजेंसी सर्विस डायल-112 शुरू, जानें क्या और क्यों है खास Dial-112?

पाक पीएम शरीफ ने की पाकिस्तान में नई आर्मी रॉकेट फोर्स के गठन की घोषणा

कैसे मुगलों की गलतियों ने भारत को बना दिया अंग्रेजों का गुलाम? जानिए ईस्ट इंडिया कंपनी ने कैसे जमाई अपनी जड़ें

LIVE: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, क्या है हेल्पलाइन नंबर?

अगला लेख