नन रेप : महिला आयोग के निशाने पर राज्‍य सरकार

Webdunia
शनिवार, 21 मार्च 2015 (17:33 IST)
रानाघाट (पश्चिम बंगाल)। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की एक टीम ने शनिवार को नदिया जिले में जीसस एंड मेरी स्कूल का दौरा किया, जहां कुछ दिन पहले एक 71 साल की नन के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी। 
आयोग ने घटना के एक हफ्ते बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने पर राज्य सरकार की आलोचना की। नन सामूहिक बलात्कार मामले की जांच समिति की प्रमुख एनसीडब्ल्यू की सदस्य शमीना शफीक के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम ने करीब 1 घंटे तक कॉन्वेंट के अधिकारियों से बात की।
 
शमीना ने कहा कि हम चिंतित हैं, क्योंकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फुटेज उपलब्ध हैं इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था। हम पुलिस से बात करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या यह राज्य प्रशासन की गलती है? उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह राज्य की गलती है।
 
शमीना ने कहा कि यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। 14 मार्च को हुई घटना के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, हालांकि 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्कूल में लगे सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीरें हैं।
 
कॉन्वेंट स्कूल की सिस्टर सुपीरियर नन को शुक्रवार तड़के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह किसी अज्ञात जगह पर चली गईं।
 
राज्य सरकार ने शुरू में घटना की सीआईडी की जांच का आदेश दिया था, लेकिन आरोपियों के बांग्लादेश फरार होने के संदेह को देखते हुए बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया लेकिन सीबीआई ने अब तक औपचारिक रूप से मामला हाथ में नहीं लिया है। (भाषा)

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?