Odisha Train Accident : मृतकों की संख्या को लेकर घटनास्थल पर ही ममता बनर्जी और रेल मंत्री में तकरार

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (20:12 IST)
Odisha Train Accident Latest News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर कहासुनी हो गई। सीएम ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है, ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 500 से अधिक हो सकती है। ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मरने वालों की संख्या पर असहमत दिखे।
ALSO READ: OdishaTrainAccident : ओडिसा के बालासोर में रेल हादसे में कितने लोगों की अब तक गई जान, भारतीय रेलवे ने बताया आंकड़ा
ममता के इस बयान पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कहा कि ओडिशा सरकार के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 238 है। हम मामले में पूरी तरह से पारदर्शिता चाहते हैं। ये राजनीति का समय नहीं है। 
 
सदी का सबसे बड़ा हादसा : ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना ‘इस सदी का सबसे बड़ा’ रेल हादसा है और सच्चाई का पता लगाने के लिए उपयुक्त जांच की आवश्यकता है। ममता दो बार रेल मंत्री रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस मार्ग पर टक्कर रोधी प्रणाली होती तो हादसे को टाला जा सकता था। उन्होंने दावा किया कि यात्रियों की सुरक्षा की रेलवे द्वारा अनदेखी की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि इसके पीछे जरूर कोई कारण रहा होगा और एक उपयुक्त जांच की जरूरत है। सच्चाई अवश्य सामने आनी चाहिए। यदि रेलगाड़ियों को टकराने से रोकने वाली प्रणाली (उस मार्ग पर) होती तो हादसा नहीं होता। किसी को भी यात्रियों की सुरक्षा की परवाह नहीं है।
 
ममता ने कहा कि मैं जब रेल मंत्री थी, तब मैंने टक्कर रोधी प्रणाली लगाने की शुरूआत की थी और इसने हादसों की संख्या घटा दी। उन्होंने दावा किया कि केरल, बेंगलुरु और ओडिशा से कुछ ही यात्री थे ,जबकि ज्यादातर यात्री पश्चिम बंगाल से थे।
 
उन्होंने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस देश की सर्वश्रेष्ठ ट्रेनों में एक है। यह सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा है। जब मैं रेल मंत्री थी, तब माओवादियों ने बिहार में एक हादसे की साजिश रची थी, जिसकी जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। दुर्भाग्य से आज तक उसका कोई नतीजा नहीं निकला है। ममता ने हादसे में जान गंवाने वाले पश्चिम बंगाल के यात्रियों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
ALSO READ: Odisha Train Tragedy : रेल हादसे वाली जगह से PM मोदी ने इन 2 लोगों को लगाया था फोन
288 हुई संख्या :  ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। अधिकारी ने शनिवार दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में 288 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे में 803 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि उनमें से 56 को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में लगभग 2000 लोग सवार थे। बालासोर जिले में शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख