Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आम आदमी की जेब 'ढीली', ऑइल कंपनी ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आम आदमी की जेब 'ढीली', ऑइल कंपनी ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा
, शुक्रवार, 27 मई 2022 (23:24 IST)
नई दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑइल इंडिया लिमिटेड (OIL) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 1,630.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि यह भी ध्यान देने वाली बात है कि आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है। पेट्रोल 100 रुपए के ऊपर बिक रहा है, जबकि ऑइल कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। हालांकि हाल ही में सरकार ने एक्साइज ड्‍यूटी घटाकर 9.5 रुपए की राहत दी थी, लेकिन फिर भी महंगा पेट्रोल लोगों के मासिक बजट को बिगाड़ रहा है। 
 
तेल की उच्च कीमतों में चलते कंपनी ने किसी भी तिमाही की तुलना में आलोच्य तिमाही में अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है। ओआईएल के निदेशक (वित्त) हरीश माधव ने शुक्रवार बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 847.56 करोड़ रुपए था।
 
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भी कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,887.31 करोड़ रुपये हो गया। किसी भी वित्त वर्ष में यह कंपनी का अब तक का सबसे उच्च शुद्ध लाभ है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 1,741.59 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
 
कंपनी का कारोबार 2021-22 की चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 4,972.91 करोड़ रुपए रहा। जबकि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 55 प्रतिशत बढ़कर 16,427.65 करोड़ रुपए पहुंच गया। ओआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।
 
इससे पहले इसी वित्त वर्ष के लिए निदेशक मंडल ने 9.25 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। इस आधार पर कुल लाभांश 14.25 रुपए प्रति शेयर है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरठ थाने पर लगा पोस्टर, BJP कार्यकर्ताओं का आना मना, बवाल मचा