विधानसभा चुनावों में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे : उमर

Webdunia
शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (22:52 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में फिलहाल विधानसभा चुनाव न कराने की बातें कहने वाले मुख्यमंत्री ने आज चुनाव आयोग द्वारा राज्य के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद कहा कि आगामी चुनाव न लड़ने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता और हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।
 
उमर ने कहा, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस किसी के राजनीतिक पुनर्वास से पहले बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर है, जबकि चुनाव आयोग ने अलग तरह से सोचा। उन्होंने कहा, अब जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो आगामी चुनाव न लड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। 
 
उमर ने कहा कि उनकी पार्टी पीडीपी जैसी पार्टियों की पोल खोलने का काम करेगी जिसने बाढ़ के बाद लोगों की तकलीफों को भुनाने को अपना मिशन बना लिया है। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है। पहले चरण का चुनाव 25 नवंबर को होगा।
 
उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा, जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा से मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा पहला कार्यकाल संपन्न हो रहा है क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। अपने राज्य के लोगों के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान एवं सौभाग्य की बात रही है। 
 
उमर ने कहा, इस कार्यकाल के जरिए मैंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनादेश ही एक ऐसी चीज है जो मायने रखती है, बाकी सब शोर-शराबा है। (भाषा)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड