वीडियो पर विवाद, पथराव से बचने के लिए सेना ने जीप से बांधा...

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर में स्थानीय युवकों द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगे केरिपुब जवानों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं। वीडियो और तस्वीरों में दिख रहा है कि जीप के बोनट पर एक कश्मीरी युवक को बांधा गया है। उमर ने इन तस्वीरों के साथ लिखा- इस युवक को आर्मी जीप पर इसलिए बांधा गया है ताकि उन पर पत्थर न फेंके जाएं। यह बहुत खौफनाक है!!!! अगले ट्वीट के साथ उन्होंने 15 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, इसका वीडियो भी है। इसमें एक चेतावनी सुनी जा सकती है कि पत्थरबाजों का यह अंजाम होगा। इस मामले में तुरंत जांच होनी चाहिए। इस मामले पर सेना प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।
 
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में जवान एक आम शख्स को अपनी गाड़ी के बाहर बांधकर ले जा रहे हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि सेना की गाड़ियों पर पत्थर फेंकने वालों का यही अंजाम होगा।
 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मामले की तुरंत जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा युवक जीप के आगे यह सुनिश्चित करने के लिए बांधा गया है ताकि जीप पर कोई पत्थर नहीं मारे।
 
वीडियो में दिख रहा है कि जीप के बोनट पर एक आदमी को बांधा गया है। इसी जीप से लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी जा रही है...ऐसा हाल होगा कश्मीर वालों का, यह हाल होगा। जीप के पीछे एक ट्रक भी जाता नजर आ रहा है। इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, इसलिए यह कहा नहीं जा सकता कि उमर के आरोपों में कितनी सच्चाई है। वहीं, सेना ने कहा है कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। 
 
उमर के ट्वीट पर ऐसे भी रिप्लाई आए कि उन्हें केरिपुब जवानों की पिटाई का वीडियो भी शेयर करना चाहिए। इसके जवाब में उमर ने लिखा कि उस वीडियो का हवाला देकर इस हरकत को जायज नहीं ठहराया जा सकता। क्या हमें सेना से पत्थरबाजों जैसे व्यवहार की उम्मीद रखनी चाहिए? इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि वह केरिपुब जवानों की पिटाई के वीडियो से उपजे गुस्से को समझ सकते हैं। उन्हें भी इस बात पर गुस्सा आ रहा है कि जीप से बंधे कश्मीरी युवक का यह वीडियो लोगों के बीच वही गुस्सा नहीं पैदा करेगा।
 
दूसरी तरफ, उमर के पिता फारुक अब्दुल्ला का कहना है कि कई पत्थरबाजों को शायद सरकार की तरफ से पैसा मिलता है ताकि वे डर का माहौल पैदा कर दें और लोग वोट डालने न निकलें। नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के सीनियर लीडर का इशारा राज्य में हाल ही में हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किए गए कम वोटर टर्नआउट की तरफ था। गौरतलब है कि गुरुवार को बडगाम में हुए उपचुनाव में 38 पोलिंग बूथों पर केवल 2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो कि राज्य में अब तक का सबसे कम वोटर टर्नआउट है।
 
गौरतलब है कि केरिपुब जवानों की पिटाई वाले वाले मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और आरोपी युवकों की पहचान भी कर ली गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह से लेकर केरिपुब के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने बयान दिया था कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
 
इस बीच सेना ने कहा है कि कश्मीर में जीप से एक शख्स को बांधे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, वीडियो में एक युवक को सेना की जीप के आगे बंधा हुआ दिखाया गया है। वीडियो फुटेज का सत्यापन और जांच की जा रही है।
चित्र सौजन्य : ट्विटर
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख