LAC : भारतीय सेना के 'घातक' जवान देंगे चीन के मार्शल आर्ट लड़ाकों को मुंहतोड़ जवाब

Webdunia
सोमवार, 29 जून 2020 (13:32 IST)
चीन माइंडगेम खेलने में माहिर है। वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) विवाद के साथ अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है। खबरें हैं कि चीन ने बड़े पैमाने पर पर्वतारोहियों एवं मार्शल आर्ट के लड़ाकों को हाल में अपनी सेना में भर्ती किया है तथा ऐसे पांच डिवीजन बनाकर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की तरफ भेजे हैं। हालांकि भारत ने भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी तैयारी कर रखी है।

नियंत्रण रेखा पर माउंटेन कार्प के एकीकृत बैटल ग्रुप (आईबीजी) की तैनाती की गई है। इस ग्रुप में शामिल जवान को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में युद्ध करने में माहिर माना जाता है। इन ग्रुप्स को खासतौर पर ऊंचे पर्वतीय इलाकों में युद्ध के लिए कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।

17वीं माउंटेन कार्प के जवानों को युद्धक समूहों के रूप में चीन से निपटने के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। ये समूह चीन की हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। 15 जून की रात ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में खूनी मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद से दोनों देशों में लगातार तनाव बना हुआ है। हालांकि चीन भारत से बातचीत में नरम रवैया अपनाता है, लेकिन एलएसी पर वह चालाक चालें चलने से बाज नहीं आता है।
 
दुर्गम इलाकों में दी जाती है ट्रेनिंग : सूत्रों के अनुसार माउंटेन कार्प के कम से तीन बैटल ग्रुप अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में आईटीबीपी के जवान भी हैं जो पर्वतीय इलाकों में युद्ध का प्रशिक्षण पा चुके हैं। बैटल ग्रुप के जवानों को जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थान पर एयरड्रॉप भी किया जा सकता है।

जवानों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है तथा पूर्व में चीन सीमा पर कई स्थानों पर वे युद्धाभ्यास भी कर चुके हैं। खबरों के अनुसार थल सेना की तैयारियों को लगातार वायुसेना का बैकअप मिला हुआ है। यह बिना हथियार के लड़ने में भी माहिर माने जाते हैं। (प्रतीकात्मक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

Manipur: विधायकों के घरों पर हमले के सिलसिले में 46 वर्षीय महिला गिरफ्तार

अगला लेख