वन रैंक वन पेंशन : आज ऐलान कर सकती है सरकार

Webdunia
शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (10:18 IST)
नई दिल्ली। पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ महत्वपूर्ण मतभेदों की परवाह किए बिना सरकार  संभवत: आज (शनिवार को) ‘वन रैंक वन पेंशन’ के बारे में घोषणा कर सकती है। पूर्व  सैन्यकर्मी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि कोई भी एकतरफा फैसला स्वीकार्य नहीं होगा। आधिकारिक हलकों में घोषणा की संभावना पर बात हो रही है, जबकि पूर्व सैन्यकर्मियों ने  उल्लेख किया कि पेंशन की समीक्षा पर कोई समझौता नहीं हुआ है। पूर्व सैन्यकर्मियों ने 
संकेत दिया है कि वे हर 2 साल में समीक्षा को स्वीकार कर सकते हैं लेकिन सरकार इस  बात पर जोर देती रही है कि यह 5 साल में एक बार होगा। पिछले 82 दिनों से आंदोलन कर रहे पूर्व सैन्यकर्मियों ने कहा कि वे 5 साल के अंतराल  पर पेंशन की समीक्षा को स्वीकार नहीं करेंगे। ऐसा माना जाता है कि ‘वन रैंक वन पेंशन’  का एक मसौदा प्रस्ताव शुक्रवार को आरएसएस की बैठक में वितरित हुआ जिसमें योजना  के जुलाई 2014 से लागू होने और हर 5 साल में पेंशन समीक्षा की बात कही गई है। प्रारूप के अनुसार योजना के क्रियान्वयन का आधार 2013 होगा और बकाया भुगतान 4 किस्तों में होगा।
 
प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सैन्यकर्मियों ने धमकी दी थी कि यदि सरकार  ओआरओपी लागू करने के संबंध में कोई एकतरफा घोषणा करती है तो वे आंदोलन तेज  कर देंगे। उनका कहना है कि प्रस्ताव पूर्व रक्षाकर्मियों द्वारा तय किए गए नियम-शर्तों के  अनुरूप नहीं है। इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट के अध्यक्ष मेजर जनरल सतबीर सिंह (अवकाशप्राप्त) ने कहा था कि यदि मांग नहीं मानी गई तो एकतरफा घोषणा हमें अस्वीकार्य है। हम अपना आंदोलन तेज करेंगे। (भाषा)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड