शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, बार्डर पर पाकिस्तानी झंडा मिलने से सुरक्षा हुई कड़ी

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 22 जनवरी 2022 (17:59 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक आतंकी को अभी तक चल रही मुठभेड़ में मार गिराया है। 2 से 3 आतंकियों के साथ फिलहाल मुठभेड़ जारी थी, जबकि दूसरी ओर सांबा के इंटरनेशनल बार्डर पर एक पाकिस्तानी झंडा मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा व्‍यवस्था कड़ी कर दी गई है।

बर्फबारी-बारिश की परवाह न करते हुए सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा हुआ है। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के जैपोरा किलबल इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के तुरंत बाद ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ गांव में पहुंच गए और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों का दल जैसे ही उस मकान के नजदीक पहुंचा जहां आतंकी छिपे हुए थे, उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ ही घंटों के बाद एक आतंकी को मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। फिलहाल समाचार भिजवाए जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है।

हालांकि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई से पहले आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा, परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में गोलीबारी शुरू कर दी और एक आतंकी अभी तक ढेर किया जा चुका था, जिसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई थी।

इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को इंटरनेशनल बार्डर से सटे सांबा सेक्टर से एक विमान के आकार का गुब्बारा बरामद किया है। गुब्बारे के साथ ही पाकिस्तानी झंडा भी बांधा गया था। यह गुब्बारा जिला सांबा सेक्टर के घग्वाल स्थित नर्सरी फोस्ट एरिया राजपुरा से बरामद किया गया है।

क्षेत्र की संवेदनशीलता और पूर्व में पाकिस्तान की तरफ से किए गए घुसपैठ व जासूसी के प्रयासों को संज्ञान में लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, गुब्बारे में भी एक तरफ से लाल रंग से पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ गुब्बारे में पीआईए लिखा गया है।

इसके बाद इस गुब्बारे का पाकिस्तान से संबंध होने के प्रमाण पुख्ता हो गए हैं। हालांकि यह गुब्बारा और पाकिस्तानी झंडा कहां से इंटरनेशनल बार्डर के पास पहुंचा है, यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए जांच का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि इस पर कुछ पाकिस्तानी मोबाइल नंबर भी लिखे पाए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

Sambhal Violence : सपा का 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल, पार्टी हाईकमान को सौंपेगा हिंसा की रिपोर्ट

Maharashtra : गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 अन्‍य घायल

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

अगला लेख