विदेशी पूंजी की सीमा बढ़ाने वाले बीमा विधेयक को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

RajyaSabha
Webdunia
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (15:30 IST)
नई दिल्ली। बीमा कंपनियों में विदेशी पूंजी की सीमा बढ़ाने वाले बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 को लेकर राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस समेत प्रमुख विपक्ष दलों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट और फिर 3 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
 
भोजनावकाश के बाद उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का नाम विधेयक को चर्चा के लिए पेश को पुकारा तो सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण विधेयक है इसलिए इसे सदन की स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए। इससे पहले कांग्रेस के ही शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इसे विधेयक को संशोधित एजेंडे में शामिल किया गया है और सदस्यों को इसका अध्ययन करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि हरिवंश ने इसे खारिज किया और कहा कि यह विधेयक 2-3 दिन पहले सदन में पेश हो चुका है।

ALSO READ: डिजिटल लेनदेन और एटीएम से धन निकासी में उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी का मामला उठा राज्यसभा में
 
इस बीच सीतारमण ने विधेयक को चर्चा के लिए पेश कर दिया। विधेयक को स्थायी समिति में भेजने की मांग के समर्थन में कांग्रेस और विपक्ष के अन्य सदस्य आसन के समक्ष आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच द्रमुक के तिरुचि शिवा ने व्यवस्था का प्रश्न उठा दिया। भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव ने कहा कि बीमा विधेयक को जांच के लिए स्थायी समिति में भेजने की जरूरत नहीं है और इसकी कई समितियों और आयोगों ने जांच की है और इसकी सिफारिश की है।
 
इस बीच कांग्रेस और विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते रहे। उपसभापति ने कहा कि सदन में व्यवस्था होने पर ही व्यवस्था का प्रश्न सुना जा सकता है। उन्होंने सदस्यों से शांत होने की अपील की और उन्हें अपने सीटों पर जाने को कहा जिससे विधेयक पर चर्चा हो सके लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। स्थिति को देखते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही 2.32 बजे 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर हरिवंश ने सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

रात 2 बजे मणिपुर पर राज्यसभा में क्या बोले अमित शाह, शशि थरूर बोले देर से ही सही, कभी नहीं से बेहतर

भारत पर कितना होगा ट्रम्प के टैरिफ वॉर का असर, 5 सवालों से समझिए

बांग्लादेश की मुराद पूरी, बैंकॉक में पीएम मोदी से मिले मुहम्मद यूनुस

भारतीय विदेश मंत्रालय का बांग्लादेश से अनुरोध, अल्पसंख्यकों से संबंधित घटनाओं की करे गहन जांच

जल गंगा संवर्धन अभियान – जनशक्ति से जलसंरक्षण की क्रांति

अगला लेख