कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़े, तनाव

अवनीश कुमार
बुधवार, 21 नवंबर 2018 (18:53 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत बारावफात के जुलूस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामले को शांत करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया तो पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
 
इसकी जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी कानपुर, जिलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने चार शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया है और विवाद में घायल हुए लगभग 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
 
मिली जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर के अंतर्गत रावतपुर क्षेत्र के सैयद नगर में बारावफात जुलूस निकाला जा रहा था। इस बीच, एक पक्ष ने ईश्वर मंदिर रोड गली से बिना अनुमति रूट से जुलूस निकालने का विरोध किया तो वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने सही रूट से जुलूस ले जाने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों में इतनी ज्यादा कहा-सुनी हो गई कि दोनों पक्षों में भीषण विवाद शुरू हो गया। जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
इसकी जानकारी होते ही गली के मोड़ पर मौजूद पिकेट की पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद लोगों ने उनसे भी मारपीट कर दी गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर अराजक तत्वों को खदेड़ दिया। पुलिस अफसरों ने समझाकर किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान में हुई झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। 
 
जुलूस में बवाल की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ कानपुर के जिलाधिकारी व एसएसपी कानपुर भी पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसपी कानपुर अनंत देव तिवारी ने बताया कि जुलूस को निकाले जाने के लिए बवाल हुआ है। स्थिति को संभालने के लिए क्षेत्र में पीएसी, सीआरपीएफ कमांडो व कई थानों की फोर्स को लगा दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

CM योगी ने युवाओं में भरा जोश, 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देते हुए बोले प्रगति के रास्ते से हटा हर बैरियर

राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी ने लगाए शारीरिक और मानसिक क्रूरता के आरोप

PM मोदी ने चुनावी परिदृश्य में सत्ता विरोध को सत्ता समर्थन में बदला

Kathua Murder Case : हत्याकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया यह बयान, गृह सचिव ने की स्थिति की समीक्षा

मैच के दौरान लगाए थे भारत विरोधी नारे, पुलिस एक्शन के बाद परिवार ने किया दावा, पढ़िए क्या है पूरा मामला

अगला लेख